देहरादून ब्यूरो। बंजारावाला में एक बड़े क्षेत्र को सीवर लाइन डालने के लिए एक साथ खोद दिया गया है। कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां आसपास की सभी सड़कें खोद दिये जाने के कारण लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी। कुछ ऐसी भी सड़कें थी, जहां सीवर लाइन डालने के बाद रोड से मिट्टी के ढेर नहीं हटाये गये थे। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने फ्राइडे को इस बारे में खबर छापी थी।

तत्काल लिया एक्शन
सुबह खबर छपने के बाद दोपहर से पहले ही कार्यदायी संस्था एडीबी एक्शन में आ गई। पहले एडीबी के अधिकारियों की टीम ने उन जगहों का चिन्हित किया, जहां सीवर लाइन बिछाने के बाद मिट्टी नहीं हटाई गई थी और लोगों को अपने वाहन घर से दूर किसी खाली प्लॉट या फिर सड़क के किनारे खड़े करने पड़ रहे थे। मिट्टी हटाने के बाद खोदी गई जगहों पर रोड़ी भरकर समतल कर दिया गया।

रोड पक्की होने से पहले पेयजल लाइन
एडीबी के अधिकारियों के अनुसार सीवरेज के बाद इस क्षेत्र में अभी पेयजल लाइन डाली जानी है। मेन लाइन डाल दी गई है। सैटरडे को मेन लाइन का टेस्ट होगा और उसके बाद कनेक्शन दिये जाएंगे। सभी गलियों पर पेयजल लाइन बिछाने और कनेक्शन का काम पूरा होने के बाद ही सड़कों की परमानेंट मरम्मत की जाएगी। इससे पहले टेंपरेरी रिपेयर करके सड़कें आने-जाने लायक बना दी जाएंगी।

तीन महीने में होगा काम पूरा
एडीबी के अनुसार बंजारावाला क्षेत्र में सीवरेज और पाइप लाइन का अगले तीन महीने में पूरा हो जाएगा। लाइन डालने के साथ ही सीवरेज और वाटर कनेक्शन देने का काम शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार अब बारिश बंद हो गई है, ऐसे में काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। कोशिश की जाएगी कि लोगों को सीवरेज और पेयजल लाइन डाले के दौरान कम से कम परेशानी हो।

------------------
आमतौर पर लाइन डालने और सड़क की रिपेयर का काम एक साथ किया जा रहा है। लेकिन सीवरेज के साथ पेयजल लाइन भी डाली जा रही है, इसलिए कुछ ज्यादा टाइम लग रहा है। पिछले हफ्ते लगातार बारिश के कारण भी काम बाधित रहा और लोगों को परेशानी हुई। हमारा प्रयास होगा कि अब लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
संजय तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर
एडीबी