-सीएम ने सुनीं जन समस्याएं, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार और जमीन की ज्यादा प्रॉब्लम्स
देहरादून, 27 अगस्त (ब्यूरो)। सीएम ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान तेजी से हो, इसके लिए डीएम को हर कार्य दिवस में 2 घंटे जन समस्याओं को सुनने के लिए निर्धारित करना होगा। सीएम ने कहा कि वे स्वयं जिलों के भ्रमण के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का लगातार फीडबैक ले रहे हैं। डीएम को जिलों में जनता दरबार, तहसील दिवस व बीडीसी की नियमित बैठकें करने के भी निर्देश दिये गये हैं।
लेट करने वाले कार्मिकों पर हो एक्शन
सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जो भी शिकायतें व समस्याओं के लिए पत्र प्राप्त हुए हैं। उनको समाधान के लिए जल्द संबंधित अधिकारियों को भेजा जाए। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से अनावश्यक लोगों के कार्यों में लेट की जा रही है। उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।
सीएम की अपील, 1905 पर करें कंप्लेन
सीएम ने लोगों से अपील की कि सीएम हेल्पलाइन 1905 पर वे अपनी शिकायतें दर्ज कराएं। इस पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की भी व्यवस्था की गई है। इस दौरान महिलाओं ने सीएम की कलाई पर राखी बांध रक्षाबंधन की बधाई भी दी।
DEHRADUN@Inext.co.in