- पेयजल निगम के नोटिस के बाद इलीगल कनेक्शन रेगुलर कराने दौड़े-दोड़े आ रहे मुफ्तखोर
- चंद्रबनी क्षेत्र में घर-घर जाकर किए गए सर्वे में सामने आए थे करीब 2000 इलीगल कनेक्शन
देहरादून, ब्यूरो: पेयजल निगम के अधिकारियों की मानें तो चंद्रबनी क्षेत्र में करीब 2000 हजार के लगभग पेयजल कनेक्शन अवैध पाए गए। अवैध कनेक्शनधारियों को चेतावनी दी गई है कि जल्द कनेक्शन वैध नहीं कराए तो उनके पेयजल कनेक्शन काटने के साथ ही पैनाल्टी के साथ वसूली की कार्रवाई होगी। साथ ही मुकदमा अलग से दर्ज किया जाएगा। निगम ने कैंप लगाकर अवैध पेयजल कनेक्शनों को वैध कराने की छूट दी है। इलीगल कनेक्शन को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 14 सितंबर को दून में इलीगल कनेक्शन नाम से खबर प्रकाशित की थी।
सर्वे में सामने आए थे इलीगल कनेक्शन
चंद्रबनी क्षेत्र को वल्र्ड बैंक के पायलट प्रोजेक्ट मेंहूवाला कलस्टर पेयजल योजना के तहत जोड़ा गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट का निर्माण उत्तराखंड पेयजल निगम कर रहा है। पहले यह इलाका जल संस्थान के पास था। पिछले दो साल से क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था पेयजल निगम देख रहा है। सर्वे के बाद चौंकाने वाले आकंड़े सामने आए हैं। क्षेत्र में करीब दो हजार करे करीब पेयजल कनेक्शन लंबे समय से अवैध चलते पाए गए। इतनी बड़ी तादाद में इलीगल पेयजल कनेक्शन
कैंप में 1000 कनेक्शन किए गए वैध
पेयजल निगम योजना के तहत क्षेत्र में पानी के मीटर लगा रहा है। इसके लिए घर-घर जाकर सर्वे किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में इलीगल कनेक्शन पकड़े गए। इसके बाद विभाग ने एक मौका देते हुए सभी अवैध कनेक्शनधारियों को क्षेत्र में कैंप लगाकर कनेक्शन रेगुलर करने को लेकर राहत दी। साथ ही चेताया कि जो कनेक्शन रेगुलाइज नहीं कराएगा उसका कनेक्शन काटने के साथ ही मुकदमा दर्ज होगा। भविष्य में उसे कनेक्शन भी नहीं दिया जाएगा। पेयजल निगम की चेतावनी के बाद कैंप में करीब 996 अवैध कनेक्शनधारियों ने निर्धारित शुल्क जमा कराकर कनेक्शन वैध करा लिए हैं।
चंद्रबनी क्षेत्र में भी पानी के मीटर लगाए जाने हैं। क्षेत्र में सर्वे में करीब दो हजार कनेक्शन अवैध मिले। कनेक्शन रेगुलर कराने को कैंप लगाने के साथ नोटिस किए गए। अब तक कैंप के माध्मय से करीब एक हजार लोगों ने कनेक्शन रेगुलर करने के लिए आवेदन किए हैं। जो अभी कनेक्शन रेगुलर नहीं करेगा उन्हें भविष्य में कनेक्शन जारी नहीं किया जाएगा।
जीतमणी बेलवाल, सहायक अभियंता, वल्र्ड बैंक यूनिट, पेयजल निगम, देहरादून