देहरादून ब्यूरो। थाना विकासनगर पुलिस ने ओवरलोडिंग वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने कुल्हाल बॉर्डर पर ओवरलोडेड वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान 28 ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें 7 डंपर वाहन सीज किये गये और 2 का कोर्ट में भेजा गया। 19 डंपर के चालान किए गए। पुलिस का कहना है कि ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

अवैध खनने में 3 ट्रैक्टर सीज
थाना प्रेमनगर पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स वॉयलेशन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान तीन ऐसे डंपर पकड़े जो अवैध खनन सामग्री लदे थे और ओवर लोडेड थे। पुलिस ने तीनों डंपर को सीज कर दिया। थाना प्रेमनगर पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान अवैध खनन में 3 ट्रैक्टर को सीज किया गया। तीनों ट्रैक्टर में अवैध खनन सामग्री लदी होने के साथ ही ओवरलोडेड भी थे।

ट्रैफिक रूल्स को लेकर सख्ती
दून पुलिस इन दिनों ट्रैफिक रूल्स को लेकर सख्ती से काम ले रही है। खासकर ओवरलोडेड वाहनों को लेकर पुलिस अभियान चालाया जा रहा है। ओवरलोडेड वाहनों की चेकिंग के दौरान ज्यादातर ऐसे वाहन पकड़ में आ रहे हैं, जिनमें अवैध रूप से निकाली गई, रेत, बजरी, मिट्टी और बोल्डर लदे हैं। उल्लेखनीय है कि मानसून सीजन में दून की नदियों में खनन बंद कर दिया जाता है। खनन के पट्टे 30 जून तक के लिए ही दिये जाते हैं। आमतौर पर खनन माफिया पट्टे की आड़ में भारी मात्रा में अवैध खनन करता है, लेकिन फिलहाल पट्टे की वैलिडिटी खत्म हो जाने के बाद भी अवैध खनन किया जा रहा है। हालांकि पुलिस का दावा है कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।