देहरादून, (ब्यूरो): कॉमर्शियल वाहन चालक बिना डॉक्युमेंटेशन के वाहनों का संचालन कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा अन्य राज्यों से आने वाले वाहन संचालक मिले। इसका खुलासा तब हुआ जब आरटीओ की टीम ने चेकिंग कर वाहनों की जांच की। इसके बाद अनाधिकृत संचालन पर आरटीओ ने एक्शन लिया और 69 बसों के चालान व 4 बसें सीज कर दीं। वे वाहन संचालक अलग-अलग शहरों से बिना डॉक्युमेंटेशन और टैक्स का भुगतान कर अनाधिकृत तरीके से संचालन करते मिले। आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि ये वाहन स्वामी दून व हरिद्वार में अनाधिकृत तरीके से वाहनों का संचालन करते मिले।

एन्फोर्समेंट टीम ने की छापेमारी
एआरटीओ एन्फोर्समेंट राजेन्द्र विराटिया ने परिवहन कर अधिकारी श्वेता रौथाण व अनुराधा पंत की एन्फोर्समेंट टीम की ओर से आईएसबीटी, हरिद्वार बाईपास मार्ग पर चेकिंग की गई। एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया ने यात्री वाहनों के अनाधिकृत संचालन के विरुद्ध जांच की। चेकिंग के दौरान विभिन्न अनियमितताओं में 10 बसों के चालान किए गए, जिसमें से 2 बसों को सीज किया गया है।

कई जगह चेकिंग अभियान
एआरटीओ रश्मि पंत व परिवहन कर अधिकारी कुलवन्त सिंह चौहान की अगुवाई में चलाये गये अभियान में 47 बसों के चालान किए गए और 2 बसों को सीज किया गया। इसके साथ ही ऋ षिकेश में मोहित कोठारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा 10 बसों का विभिन्न अनियमितताओं में चालान किया गया। विकासनगर में एआरटीओ रावत सिंह ने अभियान चलाया। इस दौरान 2 बसों के चालान किए गए।

बिना वैध डॉक्यूमेंटेशन, बिना परमिट, बिना टैक्स पे व परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे कॉमर्शियल वाहनों के विरुद्ध निरन्तर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। ऐसे वाहनों के विरुद्ध भविष्य में भी कठोर एक्शन लिया जाएगा।
शैलेश तिवारी, आरटीओ एन्फोर्समेंट, देहरादून

dehradun@inext.co.in