देहरादून, (ब्यूरो): पलटन बाजार में संदिग्धों के खिलाफ पुलिस ने फिर से थर्सडे को वैरीफिकेशन अभियान चलाया। सिटी कोतवाली पुलिस ने पलटन बाजार और आसपास के इलाकों में जांच-पड़ताल की और 58 संदिग्धों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें थाने ले गई। देर शाम तक उनका वैरीफिकेशन किया गया। खास बात ये रही कि पलटन बाजार में आगे पुलिस चलती रही और उसके पीछे बस आगे बढ़ती रही। इस दौरान पुलिस को जहां भी संदिग्ध नजर आया। उन्हें तत्काल उसे बस में बैठाकर थाने ले गई। जहां उनके दस्तावेजों पड़ताल जारी रही।

युवती से छेड़खानी के बाद पुलिस हुई एक्टिव

दरअसल, पिछले दिनों पलटन बाजार में एक युवती के साथ किसी दुकानदार में काम करने वाले युवक ने छेड़छाड़ कर दी थी। जिसके बाद मामले को लेकर काफी हो-हंगामा हुआ। इसके बाद पुलिस ने एक नहीं, कई दिनों तक सत्यापन की कार्रवाई जारी रखी। बाकायदा, शुरुआत के दिन तो एसएसपी दून अजय ङ्क्षसह ने खुद ही पूरे मार्केट में मोर्चा संभाला। इस दौरान बाहरी लोगों की सघनता से जांच के साथ सत्यापन अभियान चलाया गया। अब कुछ दिनों की शिथिलता के बाद थर्सडे को पुलिस की फिर से कई क्षेत्रों में टीमें दौड़ाई।

संबंधित थानों से जानकारी भी ली

पुलिस की इन टीमों ने घंटाघर से पलटन बाजार, तहसील चौक, धामावाला बाजार, गांधी रोड, मोती बाजार आदि क्षेत्रों में सत्यापन अभियान को लेकर चेकिंग जारी रखी। जिसमें बाहरी राज्यों से आकर दुकानों में काम करने वाले बिना सत्यापन कराए लोगों व बाजार में संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों के सत्यापन की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने बिना सत्यापन के काम करने वाले और बाजार में संदिग्ध तौर पर घूम रहे 58 लोगों को हिरासत में लिया। जिन्हें बस में भरकर थाने लाया गया और उनकी सत्यापन की कार्रवाई की गई। इसके अलावा जिले के संबंधित थानों से उनके बारे में पुलिस ने जानकारी लेकर सत्यापन भी किया।

dehradun@inext.co.in