देहरादून ब्यूरो। बीते 13 अप्रैल को एक युवती ने थाना नेहरू कॉलोनी में विपिन गुसाईं निवासी अजबपुरकलां, थाना नेहरू कॉलोनी, मूल निवासी ग्राम कंडीसौड़, टिहरी गढ़वाल के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। युवती ने आरोप लगाया था कि विपिन ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और बाद में शादी से इनकार कर दिया। केस दर्ज होते ही विपिन फरार हो गया था। उसने अपनी गिरफ्तार पर स्टे के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद भी विपिन पुलिस की पकड़ में नहीं आया। पुलिस बीते 27 अगस्त को पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र भेज दिया। इसके साथ ही एसएसपी ने विपिन पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया।
कई बार दी पुलिस ने दबिश
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने आरोपी के टिहरी गढ़वाल स्थित घर में कई बार दबिश दी, लेकिन वह अपने घर में न रहकर रिश्तेदारी में जगह बदल कर रहता था। आरोपी ने मुकदमा दर्ज होने के बाद अपना फोन बंद कर दिया था। वह किसी से भी फोन पर संपर्क में नहीं था। अपने रिश्तेदारों से संपर्क करने के लिए वह दूसरों के मोबाइल फोन इस्तेमाल करता था।
ऋषिकेश में दबोचा गया
पुलिस लगातार विपिन को तलाशने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच मंडे को मुखबिर से सूचना मिली कि विपिन गुसाईं ऋषिकेश में है और बस बस में बैठकर कहीं जाने की फिराक में है। पुलिस टीम तुरंत ऋषिकेश पहुंचकर घेराबंदी कर दी और आखिरकार आरोपी को बस अड्डा परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया।