देहरादून (ब्यूरो) लोहे के ट्री गार्ड को हटाने के लिए न केवल विभाग ही, बल्कि कई सामाजिक संगठन, पर्यावरण प्रेमी भी जुटे हुए हैं। इसी क्रम में पेड़ों को ट्री गार्ड की जकड़ से आजादी दिलाने के लिए लंबे समय से अभियान चला रहे प्रकृति प्रेमी रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर महेश चंद्र के प्रयास भी जारी हैं। उनके प्रयासों के साथ अब विभाग भी कदम बढ़ा रहा है। बताया गया है कि इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए वन विभाग की टीम ने दून सिटी के कई हिस्सों से 95 पेड़ों को ट्री गार्ड की कैद से आजाद किया। वन मुख्यालय की तरफ से जारी प्रेस बयान में बताया गया कि मालसी रेंज एक तहत रेसकोर्स, बल्लूपुर, बल्लीवाला, वसंत विहार, राजपुर रोड, न्यू कैंट रोड, चकराता रोड क्षेत्र में लगाए गए ट्री गार्ड को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है।

वन विभाग की अपील
वन विभाग ने जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं ऐसे ट्री गार्ड नजर आते हैं तो वह उन्हें हटाने के लिए वे मालसी रेंज से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए मालसी के आरओ का नंबर जारी किया गया। 7895763002 और 9897181702 पर कोई भी संपर्क कर सकता है।

dehradun@inext.co.in