- मैरीगोल्ड एवेन्यू और पौंधा में बरसात में भी पानी को तरसे लोग
- विभाग के काट रहे चक्कर, मंगाना पड़ रहा प्राइवेट टैैंकर

देहरादून, ब्यूरो: प्रेमनगर-श्यामपुर और पौंधा में करीब 8 हजार की आबादी एक हफ्ते से प्यासी है। श्यामपुर के कई इलाकों में पानी की किल्लत है। क्षेत्र के मैरीगोल्ड एवेन्यू इलाके में करीब 50-60 परिवार बरसात में भी पानी के लिए तरस रहे हैं। चार दिन से पानी की आपूर्ति ठप होने से क्षेत्र के लोग टैंकर से किसी तरह प्यास बुझाने को मजबूर हैं। वहीं, पौंधा एरिया में करीब 7 हजार की आबादी को 19 अगस्त से पानी नसीब नहीं हुआ है। लोग परेशान हैैं और विभाग के चक्कर काट रहे हैैं।

प्राइवेट टैंकर मंगाने को मजबूर
क्षेत्रवासियों का कहना है कि बरसात में भी लोगों को पेयजल के निजी टैंकर मंगाने पड़ रहे हैं। शिकायत करने के बाद भी पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं की गई है, जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विभाग की ओर से टैंकरों की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

लो प्रेशर भी बना सिरदर्द
मैरीगोल्ड एवेन्यू के लोगों का कहना है कि पानी का लो प्रेशर भी लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। दूसरी मंजिल तक पानी नहीं चढ़ पा रहा है। लोग अंडर ग्राउंड टैंक को भरकर किसी तरह काम चला रहा हैं, लेकिन चार दिन से पानी न आने से अंडर ग्राउंड टैंक भी खाली हो गए हैं।

मैरीगोल्ड एवेन्यू में पिछले चार दिन से पानी की समस्या बनी है। शिकायत के बाद भी विभाग ने संज्ञान नहीं लिया, जिससे लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है।
प्रकाश चंद्र जोशी
पानी की लगातार किल्लत बनी हुई है। जब आता भी काफी लो प्रेशर से आता है, जो दूसरी मंजिल पर नहीं चढ़ पाता है। अंडरग्राउंड टैंक में मोटर लगाकर किसी तरह पानी ऊपर मंजिल में पहुंचाया जा रहा है।
मोहन चंद्र जुयाल
वल्र्ड बैंक की ओर से क्षेत्र में पानी की नई लाइन बिछाई गई है, लेकिन इसका लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है। पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है।
हुक्कम सिंह राणा
पानी न आने से दिनचर्या पर भी असर पड़ रहा है। गर्मी में नहाने और कपड़े धोने के साथ ही बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी हो रही है। आफिस जाने में भी लेट हो रहा है।
करन थापा
ट्यूबवैल में खराबी के कारण मैरीगोल्ड एरिया में पानी की सप्लाई बाधित है। रात तक पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
एम हसन, अधिशासी अभियंता, वल्र्ड बैंक यूनिट, देहरादून

पौंधा में 7000 हजार लोग पानी को तरसे
पौंधा क्षेत्र में भी पानी की लगातार किल्लत बनी हुई है। क्षेत्र की ग्रेविटी मेन की पेयजल लाइन 19 अगस्त को विधोली कोठड़ा के पास आपदा के चलते क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसकी आज तक मरम्मत नहीं की गई। ग्राम प्रधान सुधीर कुमार का कहना है कि इस संबंध में लगातार पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता से अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक कोई योजना को देखने तक के लिए कोई नहीं आया। टैंकर के लिए जनता को जल संस्थान भेजा जा रहा है। सोमवार को आक्रोशित लोग पेयजल निगम के एक्सईएन का घेराव करेंगे।