राजधानी दून में बीते एक सप्ताह में रोजाना औसतन महज 1625 व्यक्तियों की ही जांच हो रही है।

नए वैरिएंट को लेकर सरकार के अलर्ट मोड पर आने के दो दिन बाद सोमवार को देहरादून जिले में 901 व्यक्तियों की जांच की गई और इसमें आठ व्यक्ति संक्रमित पाए गए।

लगातार मिल रहे हैं केस

देहरादून की कोरोना संक्रमण की स्थिति देखें तो इस महीने लगातार केस मिल रहे हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में प्रशिक्षण के लिए पहुंचे 11 अधिकारियों के संक्रमित होने के बाद सेना के तीन जवान और राष्ट्रपति के दौरे के दौरान ड्यूटी में तैनात 19 कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने से चिंता बढ़ गई है। कई देशों में नए वेरिएंट मिलने के बाद विदेश से लगातार लोग आ रहे हैं।

बाहर से आने वालों की बॉर्डर पर कोविड जांच होगी
डीजी हेल्थ डातृप्ति बहुगणा ने निर्देश दिए हैं कि राज्य के बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की कोविड जांच की जाए। अगर संक्रमण की पुष्टि होती है तो 14 दिनों तक क्वारंटाइन रखा जाए। बार्डर पर कोविड जांच तत्काल शुरू की जाए। मुख्य चिकित्सधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में वायरस के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए कड़े उपाय करने को कहा है। कान्टैक्ट ट्रेसिंग के साथ ही सैंपलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में आक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश महानिदेशक ने दिए हैं। बार्डर, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि पर भी पुन: सैंपलिंग शुरू होगी।
हर पुलिसकर्मी का होगा कोरोना टेस्ट
राष्ट्रपति की ड्यूटी के लिए आए पौड़ी जिले के पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अब प्रदेशभर में पुलिसकर्मियों का कोविड टेस्ट कराया जाएगा।उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने प्रदेश के जिला प्रभारियों को निर्देशित किया है कि सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नए सिरे से कोरोना टेस्ट कराए जाएं। संक्रमित पाए गए सात पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों व परिजनों के सैंपल ले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चार दिसंबर के देहरादून दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी में तैनात हर पुलिसकर्मी का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
दून अस्पताल में कल से फ्लू ओपीडी, कोरोना बेड रिजर्व
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने चिंता बढ़ा दी है। आंशका है कि वैक्सीन इस पर बेअसर है। ऐसे में दून मेडिकल कालेज प्रशासन ने भी बिना देरी एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
प्राचार्य डाआशुतोष सयाना के निर्देश पर चिकित्सा अधीक्षक डाकेसी पंत व कोरोना के नोडल अधिकारी डाअनुराग अग्रवाल ने चिकित्सकों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। तय किया गया कि अस्पताल में एक दिसंबर से कंटेनर में फ्लू ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। आयुष्मान वार्ड के 40 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। बच्चों के लिए 30 बेड का पीआइसीयू और आइसीयू के नौ बेड फिलहाल आरक्षित किए गए हैं। भर्ती होने वाले हर मरीज की जांच अनिवार्य की गई है। गंभीर मरीजों के स्वजन की जांच के लिए भी कहा गया है।

आइसीयू के लिए होगी डाक्टरों की भर्ती

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार एक बार फिर सक्रिय हो गई है। सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों के 379 पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। इसमें 120 पद इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) के डाक्टरों के हैं। प्रदेश में डाक्टरों के 2735 पद स्वीकृत हैं। इनमें से तकरीबन 2300 पद भरे हुए हैं। अब शेष पदों को भरने की लेकर कदम बढ़ाए जाने हैं। इसके लिए 379 पदों की भर्ती के लिए चिकित्सा सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजा जा रहा है। इनमें 120 पद आइसीयू डाक्टरों के लिए हैं।

dehradun@inext.co.in