देहरादून (ब्यूरो)। थाना बसंत विहार पुलिस ने सड़कों पर खड़े वाहनों के शीशे तोड़कर उसमें रखा सामान चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। थाने पर कार का शीशा तोड़कर कार में रखा सामान चोरी करने का एक मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की छानबीन के दौरान सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर एक कार स्विफ्ट डिजायर कार संदिग्ध मालूम हुई। नंबर फिल्टर किया तो कार दिल्ली नंबर की होना पाई गई। पुलिस टीम दिल्ली पहुंची और सैटरडे शाम कार के साथ मनीष उर्फ मोनू, संदीप चौहान और महेंद्र कुमार को चोरी किये गए माल सहित बुराड़ी, नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीनों दिल्ली में आसपास रहते हैं। लॉकडाउन में काम न रहने का कारण उन्होंने यह तरीका निकाला था। वे कारों में मिले सामान को बेच देते थे। उनके पास से 6 लैपटॉप, एक रबर गुलेल, दो बैग मिले।
लाखों के जेवरात बरामद
थाना पटेलनगर पुलिस ने पित्थुवाला बन्द घर में हुई चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा किया। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी की गयी नकदी, लाखों के जेवरात और चोरी किये गये रुपयों से खरीदी गई एक नई एक्टिवा बरामद की। बीते 31 अक्टूबर में इस चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मौके के आसपास लगे 32 सीसीटीवी कैमरे चेक किये। एक कैमरे में दो लोग नकबजनी करते नजर आये। काफी प्रयास के बाद सैटरडे को कैमरे में आये दोनों व्यक्तियों को को दून एन्कलेव से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने अपना नाम इकराम पुत्र वसीर शिमला बाईपास देहरादून और शहदाब पुत्र शफुदीन माजरा, देहरादून बताये। दोनों के कब्जे से चोरी किये गये 60,300 रुपये नगदी, लाखों रुपये कीमत के जेवरात व चोरी के पैसों से खरीदी गयी नई एक्टिवा बरामद की गयी।
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह पकड़ा
थाना रायपुर पुलिस ने चोरी की तीन अलग-अलग घटनाओं का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। 4 नवंबर को वैदिक साधना आश्रम तपोवन नालापानी में तांबे का दानपात्र व जलपात्र चोरी का मामला दर्ज किया गया था। इसी दिन अमन विहार में घर का ताला तोड़कर 15000 रुपये, चांदी के सिक्के व सोने की अंगूठी चोरी का मामला दर्ज हुआ था। इसके अलावा 11 नवंबर को रायपुर थाने में ही गंगोत्री विहार कंडोली निवासी एक व्यक्ति ने घर का ताला तोड़कर सीसीटीवी, डीबीआर, नकदी व ज्वैलरी चोरी करने का मामला दर्ज करवाया था।
115 सीसीटीवी कैमरे खंगाले
इस घटनाओं की जांच करते हुए हुए पुलिस ने 115 सीसीटीवी कैमरे चेक किये। जिसमें 2 संदिग्ध देखे गये। पता चला कि ये सहारनपुर का गैंग है। सैटरडे को पुलिस ने चन्दन विहार से आरोपी शमशाद उर्फ धर्मेन्द्र इश्तिहाक को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी इससे पहले हरियाणा के यमुनानगर और जगाधरी, देहरादून व अन्य राज्यो में चोरी की घटनओ में जेल जा चुके हैं। दोनों सहारनपुर के रहने वाले हैं और दोनों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में 10 मुकदमें दर्ज हैं।
डालनवाला में तीन मामलों का खुलासा
थाना डालनवाला पुलिस ने दोपहिया वाहन चुराकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार कर इस तरह की 3 घटनाओं का खुलासा किया है। हाल के दिनों में दर्ज की गई इन तीन घटनाओं की जांच के दौरान पुलिस ने सैटरडे रात चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ परेड ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी का एक मोबाइल बरामद हुआ। साथ ही उसकी निशानदेही पर परेड ग्राउंड से चोरी हुई स्कूटी एविएटर बरामद की। अभियुक्त ने अपना नाम राहुल थापा पुत्र रमेश थापा, इंदिरा कॉलोनी चुक्कूवाला मोहल्ला देहरादून बताया।