देहरादून (ब्यूरो) उच्च शिक्षा मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेशभर के कॉलेजेज में शिक्षकों के वर्षों से रिक्त पदों को भरने में जुटी है। जिसके तहत पिछले 5-6 वर्षों में शिक्षकों के एक हजार से अधिक पदों को भरा जा चुका है। इसी क्रम में राज्य लोक सेवा अयोग से चयनित तमाम विषयों के 72 असिस्टेंट प्रोफेसर्स को भी प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में स्थित कॉलेजेज में तैनाती दे दी गई है। शिक्षा मंत्री के अनुसार विभाग की ओर से तमाम विषयों के लिये सहायक प्राध्यापकों के 455 पदों पर भर्ती का अधियाचन राज्य लोक सेवा आयोग को भेजा गया था, जिसमें से आयोग ने 15 विषयों के 140 चयनित सहायक प्राध्यापकों की सूची विभाग को उपलब्ध कर दी गई है, जिनको विभाग द्वारा विभिन्न पर्वतीय जिलों के कॉलेजेज में तैनाती दे दी गई है। बाकी, 315 पदों पर चयन प्रक्रिया जारी है।

90 परसेंट से पद भरे
उच्च शिक्षा मंत्री के अनुसार विभाग में शिक्षकों के करीब 90 परसेंट से अधिक पदों को भरा जा चुका है। महाविद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती से पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्र के स्टूडेंट्स को स्थानीय स्तर पर बेहतर उच्च शिक्षा प्राप्त होगी। बताया, शिक्षकों की नियुक्ति महाविद्यालयों में नैक मूल्यांकन में सहायता मिलेगी।

dehradun@inext.co.in