आंधी-तूफान: बत्ती गुल, पानी की सप्लाई रही ठप
- जगह-जगह पर बिजली लाइन के ऊपर गिरे पेड़, रात भर अंधेरे में डूबे रहे कई इलाके
देहरादून (ब्यूरो): बत्ती गुल होने से शहर का करीब आधा हिस्सा रात्रि को अंधेरे में डूबा रहा। बिजली लाइनों की मरम्मत रात्रि से लेकर शाम तक चलती रही। अधिकांश इलाकों में प्रभावित बिजली रिस्टोर कर दी गई है। कुछ जगहों पर काम चल रहा है। उधर, रात भर बिजली न रहने से सुबह कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। शहर में पेयजल सप्लाई बिजली पर निर्भर है। ट्यूबवेल बंद रहने से सप्लाई भी पूरी तरह प्रभावित रही।
700 पोल और 55 पावर कनवर्टर क्षतिग्रस्त
ऊर्जा निगम के डायरेक्टर ऑपरेशन एमएल प्रसाद ने बताया कि बीते रोज आंधी-तूफान से ऊर्जा निगम को भारी क्षति पहुंची है। राज्य में 700 पोल टूट गए, जबकि 55 पावर कनवर्टर भी फुंक गए। कई जगहों पर तारें भी बुरी तरह तहस-नहस हुई है। उन्होंने बताया कि अधिकतर क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। कुछ जगहो पर मेंटेनेंंस वर्क चल रहा है, वहां पर भी शीघ्र आपूर्ति सुचारू होने की संभावना है। उन्होंने मुख्य अभियंता सामग्री प्रबंधन को निर्देश दिए कि कंज्यूमर्स को निर्बाध बिजली के लिए सब डिविजनों को पर्याप्त मात्रा में कंडक्टर, केबल, पोल, ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
कई जगह बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त
एकाएक आए तूफान ने सब स्टेशनों में शटडाउन का भी समय नहीं मिला। कई जगहों पर बिजली लाइनें बस्र्ट होने से भारी नुकसान हुआ। जगह-जगह तूफान से पेड़ टूटकर बिजली के लाइन और पोलों पर गिरे, जिससे कई जगहों पर सप्लाई फीडर बंद कर दिए गए थे। वीआईपी एरिया यमुना कालोनी में शिव मंदिर चौक के पास पेड़ गिरने से क्षेत्र की बिजली प्रभावित रही। डिफेंस कॉलोनी, आईटी पार्क, अजबपुर, जोगीवाला गढ़ी कैंट समेत शहर में दर्जनों जगहों पर बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई। कई जगहों पर रोड भी बाधित रही।
फॉल्ट आने से हुआ व्यवधान
रात्रि को तेज आधी-तूफान और बारिश की वजह से जहां रात्रि को लोगों को बिजली से वंचित रहना पड़ा वहीं गर्मी से भी दो-चार होना पड़ा। बारिश से तापमान में ठंडक बढऩे से लोगों को बिजली गुल होने से गर्मी का ज्यादा सामना नहीं करना पड़ा।
पानी के लिए तरसे लोग
रात्रि को आंधी-तूफान की वजह से बिजली लाइनों में आए फॉल्ट के कारण जल संस्थान के ट्यूबवेल नहीं चल पाए। जिससे करनपुर, सीमेंट रोड, निरंजनपुर, सब्जी मंडी, ब्राह्मणवाला, राजेंद्रनगर, शिमला बाईपास, सहस्रधारा रोड, नत्थनपुर और नवादा समेत कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। इन जगहों पर ट्यूबवेल से डायरेक्टर सप्लाई की जाती है। बिजली गुल रहने से रात्रि को पानी के ओवरहेड टैंक भी पूरे नहीं भर पाए, जिससे सुबह कई जगहों पर पानी का लो पे्रशर पहुंचने से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया।
ये इलाके रहे प्रभावित
यमुना कॉलोनी
राजेंद्र नगर
नेहरू कॉलोनी
अजबपुर
जोगीवाला
मोहकमपुर
बद्रीपुर
डिफेंस कॉलोनी
मयूर विहार
लक्ष्मी रोड
सर्कुलर रोड
आईटी पार्क
द्रोण वाटिका
तिब्बती कॉलोनी
शास्त्री नगर
मोथरोवाला
कारगी चौक
हरिद्वार बाईपास
बनियावाला, सेवली
प्रेमनगर
परेड ग्राउंड फीडर
टर्नर रोड
निरंजनपुर
बारिश के बीच हटाए पेड़
शहर में तूफान से टूटी बिजली की लाइनों, पोल और ट्रांसफार्मर की बारिश के बीच ही रातभर मरम्मत की गई। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी से लेकर कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में रात भर डैमेज लाइनों को दुरुस्त करने में जुटे रहे। लाइनें और पोलों के ऊपर गिरे पेड़ों को रात्रि को ही काट कर लाइनें सुचारू करवाई गई। फायर सर्विस ने भी पेड़ काटने में मदद की। सुबह तक अधिकांश बाधित लाइनों से आपूर्ति सुचारू की गई। कुछ जगहों पर दिनभर काम करने के बाद शाम को सभी लाइनें चालू कर दी गई।
होर्डिंग और फ्लैक्स बने बाधक
आंधी-तूफान के चलते होर्डिंग और फ्लैक्स बिजली पर भारी पड़े। होर्डिंग और फ्लैक्स उड़कर बिजली लाइनों पर चिपक गए, जिससे लाइनों में फॉल्ट आया। कई जगहो पर होर्डिंग बुरी तरह लिपटे हुए थे, जिन्हें निकालने में ऊर्जा निगम कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। आर्डिनेंस फीडर में टीन शेड फंसने से आपूर्ति बाधित रही। 33 केवी लाइन नेहरू कॉलोनी और डिफेंस कालोनी में आठ पोल टूटे। आराघर क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर 13 पोल टूटने से बिजली व्यवस्था ठप रही।
जीआरडी कॉलेज में ट्रांसफार्मर डैमेज
तूफान की वजह से प्रेमनगर जीआरडी डिग्री कॉलेज के पास ट्रांसफार्मर पोल समेत नीचे गिर गया, जिससे ट्रांसफार्मर पूरी तरह डैमेज हो गया। प्रेमनगर में केंद्रीय विद्यालय के पास मेन रोड पर पेल गिरने से कई पोल टूट गए। इससे सड़क भी बाधित रही।
आंधी-तूफान और बारिश की वजह से बिजली की तार, पोल और ट्रांसफार्मर भारी संख्या में डैमेज हुए हैं। पेड़ों के लाइनों के ऊपर गिरने से ज्यादा नुकसान हुआ। सूचना मिलते ही रात भर ऊर्जा निगम के अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में डटे रहे। सुबह तक अधिकांश जगहों पर आपूर्ति बहाल करा दी गई थी। जहां पर ज्यादा नुकसान हुआ दिनभर कार्य किया गया। देर शाम तक सभी जगहों पर लगभग आपूर्ति सामान्य कर दी गई है।
एमआर आर्या, मुख्य अभियंता वितरण, ऊर्जा निगम, देहरादून
dehradun@inext.co.in