देहरादून,(ब्यूरो): युवाओं को विदेश में नौकरी लगवाने के लिए दून में कबूतरबाजी का खेल अक्सर सामने आता रहा है। इसी क्रम में मंडे को एसएसपी दून के सामने कुछ युवाओं ने अपनी आपबीती सुनाई। युवाओं ने कहा कि ङ्क्षसगापुर में कई कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने कई संस्थानों में नौकरी कर रहे युवक-युवतियों को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। बदले में एसएसपी ने बताया कि डालनवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच के निर्देश दिए गए हैं।
ईसी रोड ऑफिस बुलाया
पुलिस को दी शिकायत में संजय खत्री, सुमित कुमार गौतम, कैलाश चंद्रा, अजीत ङ्क्षसह, प्रभजोत कौर, सिराज, हिमानी पाल, मंजू गुसांई, नितिन शर्मा, सचिन शाह व ईशान मदान ने बताया कि वे विभिन्न कंपनियों में काम करते हैं। भरत कुमार नर्वानी नामक व्यक्ति ने उन तक पहुंच बनाई और ङ्क्षसगापुर में कई कंपनियों में नौकरी निकलने की कही। विश्वास दिलाने के लिए आरोपियों ने सभी को अपने ईसी रोड स्थित ऑफिस बुलाया और उनसे उनसे कार्य के बारे में पूछा।
25 हजार से 10 लाख तक लिए
एसएसपी को दी शिकायत में पीडि़तों का कहना था कि आरोपी ने नौकरी लगाने के बदले में 25 हजार से लेकर 10 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद काफी समय तक उन्हें नौकरी का वर्क वीजा नहीं दिया तो उन्होंने आरोपी से संपर्क साधा। फोन न उठाने पर जब वह भरत कुमार नर्वानी के ऑफिस पहुंचे। वहां देखा ताला लटका हुआ था। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीडि़त संजय खत्री ने बताया कि वह 18 लोग हैं। जिनसे करीब 70 लाख रुपये ठगे गए हैं।
स्टूडेंट्स भी हुए शिकार
एसएसपी कार्यालय पहुंचे पीडि़तों ने बताया कि ठगी के शिकार वही नहीं कुछ ऐसे छात्र-छात्रा भी हैं, जो सिटी के कई कॉलेजों में पढ़ाई करते हैं। आरोपियों ने उन्हें भी सपने दिखाकर उनसे लाखों रुपये ठग लिए। हालांकि, इन स्टूडेंट्स की ओर से अब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
पहले भी आते रहे हैं कबूतरबाजी के मामले
30 अगस्त 2021
महिला समेत कबूतरबाज गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने दबोचा। इन आरोपियों पर युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर हजारों रुपए ठगने के आरोप लगे थे। एसटीएफ ने राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन के सामने कैरी कंसल्टिंग प्रा.लि। नाम की एजेंसी पर छापा मारा था। पता चला था कि यहां से युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा देकर फर्जी चयन सर्टिफिकेट, नियुक्तपत्र भी दिए जा रहे हैं
25 अगस्त, 2017
विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं को चूना लगाने वाले दंपती को वसंत विहार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोप थे कि आरोपी दंपती उत्तराखंड में ही 20 से 25 लोगों से 50 लाख से ज्यादा रकम हड़प चुका था। पता चला कि 21 नवंबर 2016 को इंद्र सिंह पंवार निवासी आशीर्वाद एनक्लेव देहराखास ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
15 मई 2017
विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले शातिर कबूतरबाज साहिल को कोतवाली पुलिस ने मच्छी बाजार से दबोचा था। वह मूलरूप से फतेहपुर जिले का रहने वाला था। साहिल ने दून से लेकर नोएडा व दिल्ली तक अपना जाल बिछा रखा था। उसके पास से पुलिस एक विदेशी पासपोर्ट समेत 7 पासपोर्ट व अलग-अलग बैंकों के 5 एटीएम बरामद किए थे।
31 जुलाई 2014
कबूतरबाजी के एक पुराने मामले में महिला समेत 3 लोगों पर कैंट थाना पुलिस ने केस दर्ज कराया। आरोप थे कि आरोपी युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये ठग चुके थे। पुलिस के मुताबिक मामले में पर एक साल से जांच चल रही थी।
19 अप्रैल 2016
ऋषिकेश में भी विदेश भेजने के नाम पर कई युवकों से ठगी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने दबोचा गया था। उस वक्त शीशमझाड़ी ऋषिकेश निवासी प्रीतम सिंह ने पुलिस को तहरीर दी थी। बताया था कि कुछ महीने पहले उनकी मुलाकात टिहरी निवासी कमल सिंह से हुई थी। उसने कहा था कि उसका ऑफिस चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में है। वह कई लोगों को विदेशों में अच्छी नौकरी दिला चुका है।
dehradun@inext.co.in