देहरादून ब्यूरो। एसएसपी ने सभी थाना इंचार्ज को मुख्य बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों व व्यस्त चौराहों पर समुचित संख्या में पुलिस फोर्स नियुक्त करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही अपने-अपने थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों, संवेदनशील स्थानो पर सतर्क दृष्टि रखते हुए धार्मिक सौहार्द को बिगाडऩे का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इसके अलावा सभी थाना इंचार्ज को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, धर्मशालाओं, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान चलाने के लिए कहा गया है।

हर जोन में प्रभारी नियुक्त
21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक के लिए सिटी को 7 जोन, 11 सेक्टर और 34 सब सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में डीएसपी, सेक्टर में थाना इंचार्ज और सब सेक्टर में सम्बन्धित चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मदद के लिए क्यूआरटी
सभी जोनों में किसी भी अपरिहार्य स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी टीमों को नियुक्त किया गया है। नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिये गये हैं। भीड़-भाड़ वाली 8 अलग-अलग जगहों पर आग लगने संबंधी किसी भी अप्रिय घटना पर प्रभावी अंकुश हेतु फायर टेंडर नियुक्त किये गये हैं।

- डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस ने धनतेरस के लिए बनाया ट्रैफिक प्लान
- त्योहारों पर अवांछित तत्वों पर नजर रखने के लिए भी मुस्तैद रहेगी पुलिस

देहरादून,
धनतेरस और दीपावली के मौके पर सिटी की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने सख्त रवैया अपनाया है। उन्होंने जाम लगने या ट्रैफिक में किसी तरह की अन्य परेशानियां आने की स्थिति में संबंधित क्षेत्र के थाना और चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार मानकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। डीजीपी के इस आदेश के बाद दून पुलिस ने सिटी में ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू बनाये रखने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।

ड्रोन से रखी जाएगी नजर
ट्रैफिक को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक ने डीजीपी अशोक कुमार ने धनतेरस और दीपावली जैसे भीड़-भाड़ वाले दिन सड़कों पर ड्रोन से नजर रखने को कहा है। उन्होंने आदेश दिये कि जहां कहीं भी ट्रैफिक जाम और दूसरी अन्य समस्या नजर आये, तुरंत वहां पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम या ट्रैफिक संबंधी अन्य कोई समस्या सामने आती है तो इसके लिए संबंधित थाने और चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार माना जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दून पुलिस का ट्रैफिक प्लान
धनतेरस और दीपावली के लिए दून पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। पुलिस ने दूनाइट्स ने त्योहारों के मौके पर सहयोग करने की अपील की है। पुलिस का कहना है सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्यों के चलते ट्रैफिक बढऩे पर समस्या पैदा हो सकती है। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे व्यस्त सड़कों से बचने और निजी वाहनों के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।

सुभाष रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग
- पवेलियन ग्राउंड।
- सेन्ट जोसेफ स्कूल।
- मंगला देवी स्कूल।
- आईआरडीटी। ऑडिटोरियम।
- लार्ड वैंकटेश वेडिंग प्वॉइंट।

धर्मपुर के वाहनों के लिए पार्किंग
- रेसकोर्स रोड वन साइड।
- बन्नू स्कूल।

चकराता रोड के वाहनों के लिए पार्किंग
- जनपथ मार्केट बिन्दाल।
- सहारनपुर रोड, प्रिन्स चौक,

गांधी रोड के वाहनों के लिए पार्किंग
- डीएम ऑफिस
- एसएसपी ऑफिस
- रेंज ऑफिस
- एसपी ट्रैफिक ऑफिस
- नगर निगम ऑफिस
- राजीव गांधी शापिंग कॉम्पलेक्स
- पुराना बस अड्डा पार्किंग
- ट्रैफिक ऑफिस के सामने
- रेंजर्स ग्राउंड

राजपुर रोड के वाहनों के लिए पार्किंग
- एमडीडीए पार्किंग घंटाघर
- पवेलियन ग्राउंड
- हिमालयन आम्र्स से दून चौक के मध्य बाईं ओर।
- दर्शनलाल चौक से लैंसडौन चौक तक बाईं ओर।
- परेड ग्राउंड के चारो ओर प्रयोग न होने वाली जगहों पर

हिमालयन आम्र्स से तहसील चौक के तक बांईं ओर। (दीनदयाल पार्क के सामने)
- घंटाघर के बाईं ओर (पटेल पार्क के सामने)
- गांधी पार्क के सामने
- बफेट से आगे
- एस्लेहॉल मार्केट
- राधा मोहन मन्दिर से बीकानेर तक वन-साइड
- पोस्ट ऑफिस कंपाउंड
- श्री निवास वैंडिग प्वाइंट

बॉटलनेक प्वाइंट
- आराघर से धर्मपुर वन साईड - (पटाखे की दुकाने/बर्तनो की दुकाने)
- पलटन बाजार क्षेत्र - (मेहंदी/ब्यूटी पार्लर/ज्वैलर्स की दुकाने )
- घंटाघर क्षेत्र (कमल, पीसी, तनिष्क आदि ज्वैलर्स की दुकाने)
- घंटाघर से बिन्दाल शॉपिग एरिया

स्पेशल यूनिट तैनात
- घुड़सवार पुलिस - घोड़ों पर भीड़भाड़ वाले एरिया में गश्त।
- सीपीयू यूनिट - माइक का प्रयोग, यातायात व्यवस्था।
- स्मार्ट सिटी-कैमरों से ट्रैफिक नियंत्रण।
- ड्रोन - ड्रोन से नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनो पर कार्रवाई और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करना।
- क्रेन यूनिट - नो-पार्किंग में खड़े वाहनो पर टोइंग की कार्रवाई।
- पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम (पास)यूनिट - मुख्य प्वाइंट, पुलिस वाहन, स्मार्ट सिटी पास, किराये के वाहन।
- पार्किंग यूनिट - वाहनों को निर्धारित पार्किग स्थलो पर पार्क करवाना।

मुख्य प्रेशर प्वाइंट
- घंटाघर से बिन्दाल
- घंटाघर से दर्शनलाल
- दर्शनलाल चौक से तहसील चौक
- तहसील चौक से प्रिन्स चौक
- प्रिन्स चौक से सहारनपुर चौक
- प्रिन्स चौक से आराघर चौक तक