देहरादून ब्यूरो। थाना डोईवाला पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि सोनी नाम की एक महिला अपने पति के साथ पिछले कुछ समय से नशीले पदार्थ स्थानीय युवकों को बेच रही है। यह भी पता चला कि पहले भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुकी है और जेल से बाहर आने के बाद अपने पति अनूप कुमार के साथ जगह बदल-बदल कर स्मैक बेचती है। पुलिस से वेडनसडे को सोनी और उसके पति अनूप कुमार को करीब 5.5 लाख रुपये की स्मैक के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे स्कूटी से स्मैक बेचने जा रहे थे।
6 बार जा चुकी जेल
पूछताछ में सोनी ने बताया कि उसके पहले पति प्रदीप कुमार की मुत्यु वर्ष 2016 में हुई। इसके बाद उसने अनूप कुमारशादी कर ली। पहली शादी से 4 और दूसरी शादी से 1 बच्चा है। खर्च चलाने के लिए वह और अनूप स्मैक बेचते हैं। सोनी स्मैक की तस्करी में थाना डोईवाला से 5 बार और बरेली यूपी से एक बार जेल जा चुकी है। पहले वे अपने पड़ोसी की एक महिला और उसके भाई से स्मैक खरीदते थे। बाद में बरेली से खरीदने लगे। लेकिन, बरेली में खतरा बढ़ जाने के बाद अब रुड़की के पास बढेडी गांव के एक युवक से माल खरीदते हैं। वह युवक बहुत शातिर किस्म का है अभी तक कभी पकड़ा नहीं गया है।
आरोपियों की पहचान
- सोनी पत्नी स्व। प्रदीप कुमार निवासी- ग्राम-कुड्कावाला थाना डोईवाला, देहरादून।
-अनूप कुमार पुत्र स्व। गोविन्द निवासी- राजीवनगर केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला। हाल निवास ग्राम कुड्कावाला थाना डोईवाला, देहरादून
बरामदगी
- सोनी से 33.10 ग्राम स्मैक
- अनूप कुमार उर्फ आशु से 22.50 ग्राम स्मैक
- तस्करी मे इस्तेमाल की गई स्कूटी।
- नशा बेचकर कमाया गया कैश 10500 रुपये।
- स्मैक की कीमत 5.50 लाख रुपये।
पटेलनगर में पकड़ी 10 ग्राम स्मैक
थाना पटेलनगर पुलिस ने भी एक व्यक्तिे को 10.05 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 5 अप्रैल को उमेश शाही पुत्र शिवकुमार शाही निवासी नयागांव सेवला खुर्द चंद्रमणी को कट आर्मी ग्राउंड चंद्रमणि रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 10.05 ग्राम स्मैक बरामद ह़ई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर थाना सेलाकुई पुलिस ने 5.80 ग्राम स्मैक के साथ शंकरपुर निवासी कुर्बान पुत्र फुरकान को गिरफ्तार किया है। तीनों मामलों में बरामद की गई स्मैक की कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई गई है। थाना रायवाला पुलिस ने छिद्दरवाला निवासी विष्णु प्रसाद पुत्र लक्ष्मण सिंह को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
कहां कितना नशा
55.60 ग्राम स्मैक के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार, थाना डोईवाला।
- 10.05 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना पटेलनगर।
5.80 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना सेलाकुई।
10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना रायवाला।