देहरादून (ब्यूरो) बदलते मौसम के साथ ही दून हॉस्पिटल में बुखार, जुकाम और खांसी के पेशेंट बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग के निर्देश अनुसार पेशेंट की डेंगू की जांच भी लगातार कराई जा रही है। सभी सरकारी हॉस्पिटल में डेंगू की जांच फ्री की जा रही है। दून अस्पताल में अब तक भर्ती पेशेंट में 7 की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। हॉस्पिटल में बिजनौर निवासी महिला में डेंगू की पुष्टि हुई थी। इसके बाद टिहरी और देहरादून निवासी चार लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। कोरोनेशन हॉस्टिपल में भी डेंगू की जांच हो रही है, यहां डेंगू का कोई मामला अभी सामने नहीं आया है।

डेंगू के लक्षण
- तेज बुखार व ठंड लगना
-लगातार सिरदर्द, कमर व जोड़ों में दर्द
-थकावट, कमजोरी, हल्की खांसी व गले में खराश
- उल्टी व शरीर पर लाल-लाल दाने होना

ऐसे करें डेंगू से बचाव
-पूरी बांह के कपड़े पहनें
-आसपास जलभराव न होने दें
-पानी की टंकी में ढक्कन जरूर रखें
-किसी भी बुखार को हल्के में ना लें
-घर में साफ-सफाई रखें।
-मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का यूज करें

10 सालों में डेंगू
वर्ष - पॉजिटिव केस
2015 - 829
2016 -1434
2017 - 366
2018- 314
2019- 4991
2020- 00
2021- 126
2022- 1434
2023 -1201
2024 - 07

आंकड़ों पर एक नजर
9 लाख से ज्यादा घरों में सर्वे
1751 घरों में मिला लार्वा
49741 कंटेनर में मिला लार्वा
450 जांचें रोज हो रही डेंगू की

यहां मिले डेंगू के केस
बंजारावाला
टर्नर रोड
आमवाला तरला
पंडितवाड़ी

नहीं सुधरे तो होगा चालान
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब तक डेंगू से बचाव को लेकर अवेयर किया जा रहा है। सर्वे टीम एक घर में दो से तीन बार जाकर सर्वे कर डेंगू के प्रति जागरूक कर रही हैं। इसके बाद भी अगर अब किसी के घर में डेंगू का लार्वा मिलता है तो उनकी चालानी कार्रवाई की जाएगी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम शामिल रहेगी।

कंट्रोल रूम में लगातार कंप्लेन
आईटी पार्क में 1 जुलाई से डेंगू कंटोल रूम की शुरूआत की गई थी। कंट्रोल रूम में बुखार, खांसी समेत स्वास्थ्य सबंधित शिकायत दर्ज की गई थीं। जुलाई से सितंबर के शुरुआत तक कंट्रोल रूम में कुल 187 शिकायत दर्ज हुईं। 186 शिकायत का निपटारा किया गया।

dehradun@inext.co.in