देहरादून, (ब्यूरो): ऊर्जा निगम घरों में सोलर एनर्जी के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहा है। पीएम सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश भर में बिजली कंज्यूमर्स रूफ टॉप सोलर प्लांट लगा रहे हैं। ऊर्जा निगम को इसके लिए नोडल विभाग बनाया गया है। कंज्यूमर्स योजना से जुड़कर सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं। रूफ टॉप के करीब साढ़े 7 हजार प्लांट््स अब तक 48 करोड़ बतौर सब्सिडी ले चुके हैं। उधर, उरेडा ने भी सीएम सौर ऊर्जा स्कीम के तहत अगले 3 साल में 250 मेगावाट सोलर एनर्जी बढ़ाने का टारगेट रखा है। वर्तमान में उरेडा करीब 600 मेगावाट सोलर पावर का उत्पादन कर रहा है।
ऐसे लें सब्सिडी का लाभ
- घरेलु श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए है यह स्कीम।
- 1 किलोवाट की क्षमता वाले प्लांट के लिए 50 हजार सब्सिडी, जिसमें केंद्र से 33 हजार व राज्य सरकार से 17 हजार मिलेंगे।
- 2 किलोवाट के लिए 1 लाख, जिसमें 66 हजार केंद्र व 34 हजार राज्य देगा।
- 3 किलोवाट के लिए 1 लाख 36 हजार सब्सिडी है, जिसमें 85 हजार केंद्र व 51 हजार राज्य सरकार देगी।
- ऊर्जा निगम की ओर से 40 हजार से अधिक सोलर रूफ टॉप प्लांट लगाने का टारगेट।
हाउसिंग सोसाइटी को भी सब्सिडी
घरेलू के अलावा अब गु्रप हाउङ्क्षसग सोसायटी या रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को भी सोलर एनर्जी से जोडऩे के लिए राज्य सरकार सब्सिडी देने की तैयारी कर रही है। ऊर्जा निगम के सोलर सेल के चीफ इंजीनियर आशीष अरोड़ा ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत हाउङ्क्षसग सोसाइटी को 18 हजार रुपये प्रति किलोवाट की दर से सब्सिडी दी जाती है। केंद्र की सब्सिडी के अतिरिक्त राज्य सरकार 8000 रुपये प्रति किलोवाट की दर से हाउङ्क्षसग सोसायटी को रूफ टॉप सोलर सब्सिडी देने की योजना बना रही है। ये जानकारी राज्य ने पिछले 7 महीनों में आवासीय सोलर खंड में 23 मेगावाट से अधिक के सोलर एनर्जी प्लांट स्थापित किए गए है। बताया कि 2027 तक उत्तराखंड में लगभग एक गीगावाट यानि 1000 मेगावाट सोलर एनर्जी के उत्पादन की संभावना है।
पीएम सूर्य घर स्कीम पर एक नजर
डिस्ट्रिक्ट एप्लीकेशन इन प्रॉसेस
देहरादून 8689 7052
हरिद्वार 2993 1980
टिहरी 761 581
उत्तरकाशी 257 89
पौड़ी 1596 1328
रुद्रप्रयाग 102 66
चमोली 219 93
नैनीताल 4270 3605
यूएसनगर 3555 2551
अल्मोड़ा 502 293
पिथौरागढ़ 363 263
बागेश्वर 181 127
चंपावत 375 291
टोटल 23863 18319
कनेक्शन लोड बढ़ाने की भी सुविधा
ऊर्जा निगम के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि देश भर में पीएम सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना के लिए एसओपी जारी करने वाले कुछ चिन्हित डिस्कॉम्स में यूपीसीएल भी शामिल है। यूपीसीएल द्वारा सोलर आवेदनों पर ऑटो टीएफआर और कनेक्शन का लोड बढ़ाये जाने की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे न्यूनतम समय अवधि में सोलर प्लांट की स्थापना की जा रही है। इसके लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। फिलहाल 40 हजार रूफ टॉप प्लांट लगाने का टारगेट है। अब तक 48 करोड़ की सब्सिडी दी जा चुकी है। अपील है कि अधिक से अधिक सोलर प्लांट्स लगाकर योजना का लाभ उठाएं।
अनिल कुमार, एमडी, ऊर्जा निगम