- दून-पांवटा होईवे के चौड़ीकरण की जद में आ रहे भवनों को खाली करने को दिया गया 10 दिन का अल्टीमेटम
- ईस्ट होपटाउन में शुरू की गई एक्वायर की गई प्राइवेट लैैंड खाली कराने की तैयारी

देहरादून (ब्यूरो): नियत समय पर घर खाली न करने पर प्रशासन द्वारा खुद तोड़े जाने की चेतावनी भी दी गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से ईस्ट होपटाउन में ग्रीन फील्ड हाईवे की जद में आ रहे जमीन और मकान स्वामियों को मुआवजा वितरित करने की कार्रवाई लगभग पूरी कर दी गई है। सभी मकानों का मुआवजा विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (एसएलओ) ऑफिस में जमा करा दिया गया है। 60 दिन पूर्व दिए गए नोटिस का वक्त भी पूरा हो गया है।

मुआवजा पहले ही हो चुका जमा
करीब 45 किमी। लंबे और 45 मीटर चौड़े हाईवे केविस्तारीकरण के लिए सभी जमीन और मकान स्वामियों का मुआवजा एसएलओ ऑफिस के हैैंडओवर कर दिया गया है। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश भू-स्वामियों की जमीन और मकान के पेपर्स क्लियर न होने से उन्हें मुआवजा नहीं बांटा जा सका है।

120 हेक्टेयर प्राइवेट लैंड एक्वायर
दून-पांवटा हाईवे के चौड़ीकरण के लिए सरकारी के अलावा 120 हेक्टयर प्राइवेट लैैंड एक्वायर होनी है। प्राइवेट लैैंड को लेकर भी कई जगह विवाद की स्थिति है। कुछ जमीन गोल्डन फॉरेस्ट की हैं, जो कोर्ट में पेंडिंग हैं। कुछ की जमीन व मकान कहीं और नक्शा किसी और जगह का है। ऐेसे में उन्हें मुआवजा नहीं मिला। पेपर करेक्ट होने पर उन्हें मुआवजा वितरित किए जाने की बात की जा रही है। ईस्ट होपटाउन में 45 मीटर चौड़ी कॉरिडोर के लिए अब तक 5 किमी। की सड़क के लिए लैैंड एक्वायर कर कब्जे में ली गई है।

प्रोजेक्ट पर एक नजर
-हाईवे की लंबाई 45 किमी।
-चौड़ाई 45 मीटर
-लागत: 900 करोड़
-ग्रीन फील्ड की लंबाई: 18 किमी।
- एक्वायर लैैंड: 120 हेक्टेयर
- प्रभावित गांवों की संख्या: 25
- पुलों की संख्या- 21
- ग्रीन फील्ड: प्रेमनगर से मेदनीपुर
- निर्माण एजेंसी: एनएचएआई, देहरादून
-कार्यदायी कंपनी: एमकेसी, आरकेसी


ईस्ट होपटाउन में एक्ïवायर की गई जमीन और भवनों को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की गई है। नोटिस पीरियड पूरा हो चुका है। मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर भूमि-भवनों को खाली करने को 10 दिन का समय और दिया गया है। इसके बाद बलपूर्वक संपत्ति कब्जे में ली जाएगी।
- सुमित सिंह, एसई एनएचएआई

एक्वायर डेढ़ किमी जमीन का लिया कब्जा
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने हाइवे के लिए ईस्ट होपटाउन में एक्वायर की गई जमीन कब्जे में लेने की कार्रवाई रविवार को भी जारी रखी। पुलिस फोर्स के मौजूदगी में रविवार को भी ईस्ट होपटाउन में एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में एनएचएआई की टीम ने हाइवे की डेढ़ किमी। जमीन कब्जे में ली। इससे पूर्व शनिवार को 4 किमी। सड़क की जमीन कब्जे में ली गई थी। ईस्ट होपटाउन में अब तक 5 किमी। सड़क का एनएचएआई ने ग्रामीणों से कब्जा ले लिया है। इस दौरान टीम को भू-स्वामियों के हल्के-फुल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा। अभियान में एसएलओ केएस नेगी, एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर सुमित सिंह, एमकेसी कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुपम तिवारी आदि मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in