इंप्लीमेंटेशन के लिए आरटीओ ने एसएसपी दून को लिखा गया पत्र, बीस दिन बाद भी पुलिस की ओर से नो रिस्पांस
-आरटीओ का तर्क, विक्रम-टैंपो को सिटी के केंद्र बिंदु से 20 किमी के दायरे में संचालन को दिया गया था ठेका परमिट

देहरादून, 23 नवम्बर (ब्यूरो)। ये दिक्कत सिटी के सेंटर प्वाइंट घंटाघर और परेड ग्राउंड इलाके में ज्यादा है। आरटीओ की ओर से इसके लिए पुलिस से अनुरोध किया गया है। लेकिन, करीब 20 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। एसएसपी कार्यालय से इस बावत कोई जवाब नहीं मिल पाया है।

मार्ग का नाम---विक्रमों की संख्या
प्रेमनगर कनॉट प्लेस--59
बल्लीवाला-सहारनपुर-घंटाघर--41
परेड ग्राउंड-रिस्पना--86
आईएसबीटी-घंटाघर--20&
रायपुर-एस्लेहॉल--54
अन्य क्षेत्र--&9

आरटीओ ने 4 नवंबर को एसएसपी को लिखे पत्र में कहा है कि राजधानी दून के केंद्र बिंदु घंटाघर व परेड ग्राउंड में मौजूद ट्रैफिक की भीड़-भाड़ की प्रॉब्लम ज्यादा है। आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि सिटी के मुख्य मार्गों पर विक्रम-टैंपो का संचालन होना है। आरटीओ के पत्र में कहा गया है कि विक्रम टैंपो को आरटीए ने पहले ही शहर की आवश्यकता को देखते हुए सिटी के 25 किमी दायरे में विक्रम-टैंपो के परमिट जारी किए हैं। लेकिन, इसके बावजूद ये वाहन कुछ मुख्य व विशेष मार्गों पर संचालित हो रहे हैं, जो सरासर गलत है और इससे बेहतर ट्रैफिक संचालन में दिक्कत हो रही है।

सिटी बस संचालक भी कर चुके हैं आग्रह
एसएसपी को लिखे गए पत्र में ये भी कहा गया है कि समय-समय पर तमाम सिटी बस संचालकों द्वारा भी विक्रम-टैंपो वाहनों की ओर से सिटी के मुख्य मार्गों पर अनाधिकृत रूप से सवारी बिठाने व उतारने की बात कही गई है। वहीं, सिटी बस संचालकों से ये भी कहा गया है कि सिटी के मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक बाधित करने के कारण हो रही परेशानी से बचने के लिए उक्त वाहनों को परमिट शर्तों के अनुरूप ही संचालित कराए जाने का अनुरोध भी किया गया है।

सीमित किया गया था विक्रम-टैंपो के लिए मार्ग
आरटीओ की ओर से पत्र में कहा गया है कि विक्रम-टैंपो से कुछ मार्गों पर ट्रैफिक संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि, पूर्व में एसएसपी दून द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए 14 मई 2019 को सिटी के कुछ मार्गों से ई-रिक्शा को लेकर भी आदेश हुए थे। वहीं, 6 अगस्त 2020 को प्रेमनगर से घंटाघर, कौलागढ़-घंटाघर, गढ़ीकैंट से घंटाघर मार्ग पर संचालित विक्रम वाहनों को प्रभात सिनेमा कट चकराता रोड तक सीमित करते हुए घंटाघर की ओर प्रतिबंधित किया गया था। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो सके।

मार्ग का नाम--------यहां से संचालन पर प्रतिबंध
आईएसबीटी से घंटाघर---------रेलवे स्टेशन
बल्लीवाला-सहारनपुर चौक--घंटाघर---रेलवे स्टेशन
रिस्पना पुल से परेड ग्राउंड--आराघर व बुद्धा चौक
सहस्रधारा-परेडग्राउंड---सर्वे चौक
रायपुर-परेड ग्राउंड-----सर्वे चौक
राजपुर-घंटाघर----एस्ले हॉल

::वाहनों के प्रतिबंध से मिलेंगे ये लाभ::
-बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था नजर आएगी।
-सिटी के मुख्य मार्गों पर भीड़-भाड़ कम होगी।
-अनावश्यक ट्रैफिक नहीं आएगा नजर।
-पब्लिक ट्रांसपोर्ट में प्रतिस्पर्धा नहीं रहेगी।

DEHRADUN@inext@inext.com