-एसटीएफ की रणनीति के तहत अब तक 41वां इनामी अपराधी अरेस्ट

देहरादून (ब्यूरो): ये वांटेड लंबे समय से फरार चल रहा था। एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार कुछ आरोपियों ने मिलकर जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के कई राज्यों में ब्रांचेज खोली गई थी। इनमें उत्तराखंड, यूपी, एमपी, राजस्थान व बिहार राज्य शामिल हैं। जिसके जरिए लोगों से तमाम स्कीमों में ज्यादा इंट्रेस्ट के लालच दिए जा रहे थे। इसके बाद आरोपी करोड़ों रुपए की धनराशि निवेश रफूचक्कर हो गया।

इनवेस्टमेंट का देते थे लालच

आरोप हैं कि कोऑपरेटिव सोसाइटी की खटीमा में भी ब्रांच थी। जहां लोगों का आरोप है कि समिति के पदाधिकारी ने करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपए का गबन किया है।

3 महीने से आरोपी की थी तलाश
आरोप हैं कि गिरफ्तार आरोपी सचिन कुमार द्विवेदी इस सोसाइटी में प्रधान अकाउंटेंट था। इसको लेकर शिकायतकर्ता महिपाल गिरी निवासी नौगांव नाथ थाना खटीमा यूएसनगर ने बीती 23 दिसंबर 2021 को थाना खटीमा में मुकदमा दर्ज कराया था। तब से लेकर अब तक आरोपी सचिन कुमार द्विवेदी लगातार फरार चल रहा था। आखिर में एसएसपी ऊधमसिंहनगर ने 3 जुलाई 2023 को आरोपी पर 15 हजार का इनाम घोषित किया। एसटीएफ के मुताबिक आरोपी 1 वर्ष 8 माह में उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड के तमाम इलाकों छिपा रहा। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि टीम पिछले 3 दिनों से इनामी आरोपी की तलाश कर रही थी।

आरोपी पर एक नजर
-वर्ष 2021 दिसंबर महीने में खटीमा में आरोपी व 14 साथियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज।
-कुछ दिन पहले टीम को इनामी सचिन की यूपी लखनऊ में छिपे होने की गोपनीय रिपोर्ट मिली।
-एसटीएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर की घेराबंदी, आरोपी को दबोचन में मिली सफलता।

अब तक 41 वांटेड अरेस्ट
एसटीएफ का दावा है कि अब तक टीम ने 41 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि, एक दिन पहले ही टीम ले एक लाख के इनामी क्रिमिनल को बिहार-झारखंड नक्सली सीमावर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी का परिचय
-31 वर्षीय सचिन कुमार द्विवेदी
-निवासी ग्राम पोस्ट नौडिहा तरहार, थाना लालापूर प्रयागराज
-हालिया निवास फ्लैट नंबर 22/24 शारदा नगर बिजनौर लखनऊ
-420, 409, 467, 468, 120बी केस दर्ज।
dehradun@inext.co.in