देहरादून,(ब्यूरो): जल संस्थान के राजपुर जोन में आने वाले बीमा विहार और कैनाल रोड क्षेत्र के इलाकों में अब गर्मी में पेयजल संकट नहीं होगा। इस समस्या को दूर करने के लिए दोनों जगहों पर 3.50 करोड़ रुपये की लागत से दो ट्यूबवेलों का निर्माण किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दोनों नलकूपों का शिलान्यास कर जल संस्थान के इंजीनियरों को निर्धारित समय में निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। इन ट््यूबवेलों के निर्माण से क्षेत्र की करीब 5 हजार आबादी को गर्मी में पर्याप्त पानी मिलेगा।

पूरा नहीं भर पाता टैंक

इन नलकूपों के निर्माण से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के साकेत कालोनी, वासु एस्टेट, बाडीगार्ड, बारीघाट नई बस्ती, सुरभि एन्क्लेव, बीमा विहार आदि क्षेत्रों में पेयजल किल्लत नहीं होगी। मंत्री ने जल संस्थान के अधिकारियों को पल्र्स पैराडाइज में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। वर्तमान में कैनाल रोड पर आइटी पार्क पुल से बारीघाट तक रोड के दोनों ओर एवं बीमा विहार में आइटी पार्क पुलिया के निकट स्थित 650 किलोलीटर क्षमता के टैंक से पेयजल आपूर्ति दी जाती है। गर्मी में डिस्चार्ज कम होने से टैंक पूरा नहीं भर पाता और आपूर्ति प्रभावित होती है।

गर्मी में मिलेगा पर्याप्त पानी

जल संस्थान नॉर्थ डिविजन के अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने बताया कि दोनों नलकूपों से लगभग दो हजार लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) पानी मिलेगा। उन्होंने बताया कि अब बीमा विहार और कैनाल रोड, शिप्रा विहार के समीप नलकूपों का निर्माण होने से टैंक पूरी तरह से भर सकेगा और आपूर्ति भी दुरुस्त होगी। उन्होंने बताया कि इससे करीब 5 हजार आबादी को गर्मी में पर्याप्त पानी मिलेगा।

इन क्षेत्रों को मिलेगी राहत

- कैनाल रोड

- साकेत कालोनी

- वासु एस्टेट

- बाडीगार्ड

- बारीघाट नई बस्ती

-सुरभि एन्क्लेव

- बीमा विहार

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में जल संस्थान शाखा के एक्सईएन संजय ङ्क्षसह, एई अभय भंडारी, अवर अभियंता अनिरुद्ध भंडारी एवं नवीन के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, निवर्तमान पार्षद कमल थापा, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय गुप्ता, अरङ्क्षवद डोभाल, मोहित जयसवाल, अमित थापा, आशीष थापा, समीर डोभाल, जगदीश लखेड़ा, योगेश कुमार, उत्तम रमोला व पूनम नौटियाल मौजूद रही।

dehradun@inext.co.in