देहरादून (ब्यूरो)। पिछले वर्ष अक्टूबर में शिवम विहार जाखन निवासी डॉ। नितिन पांडेय ने अपने क्लीनिक से नकदी चोरी होने का केस दर्ज करवाया था। कुछ दिन बाद इंजीनियर एन्कलेव जाखन निवासी डॉ। प्रवेश कुमार ने घर से ज्वैलरी चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था। राजपुर थाना पुलिस चोरियों के मामले में लगातार जांच कर रही है। इस दौरान पुलिस को पता चला कि इन चोरियों में तीन लोग शामिल हैं, जो संभवतः यूपी के रहने वाले हैं।

तीसरा बदमाश भी दबोचा
देहरादून पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों में से पहले दो को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों ने अपने नाम निसार अली पुत्र अऩवर निवासी आजाद कालोनी माजरा और नासिर पुत्र कमरुद्दीन निवासी शाहपुर, थाना बेहट सहारनपुर बताया। पूछताछ में उन्होंने अपने तीसरे साथी का नाम एहसान पुत्र इस्लाम, निवासी शाहपुर, थाना बेहट जिला सहारनपुर, यूपी बताया था। पुलिस एहसान की तलाश कर रही थी, आखिरकार सैटरडे को एहसान भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

चोरी के 5 केस सुलझे
गैंग के तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद दून के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की 5 घटनाओं को खुलासा हुआ है। इस सभी वारदात में चोरी किया गया करीब 20 लाख रुपये का माल भी पुलिस ने बदमाशों से बरामद कर लिया है। खास बात यह है कि गिरफ्तार आरोपी एहसान थाना डालनवाला में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था।

नासिर के खिलाफ दो दर्जन केस
पूछताछ में पुलिस का पता चला कि एहसान, नासिर और निसार की गैंग यूपी और उत्तराखंड में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुकी है। गैंग का सरगना नासिर है। उसके खिलाफयूपी और उत्तराखंड मे चोरी के करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं। नासिर और निसार अली आपस में जीजा साले हैं। माजरा में रहने वाला निसार देहरादून में बन्द घरों की रेकी कर उनके बारे में सूचना देता था। उसके बाद एहसान और नासिर सहारनपुर से देहरादून आते थे और तीनों मिलकर उन बन्द घरों में चोरी करते थे।

एहसान बेचता था माल
दून में चोरी करने के बाद खर्चे लायक कुछ सामान निसार और नासिर अपने पास रखते थे। बाकी का सारा माल बेचने के लिए एहसान को दे दिया जाता था। नासिर एक पेशेवर चोर है और निसार अली स्मैक पीने का आदी हैै, इसलिये कोई उनसे माल नहीं खरीदता था। इन दोनों से माल खरीदने पर खरीदार को पकड़े जाने का डर रहता था। एहसान का चाल-चलन ठीक होने के कारण लोग उससे माल खरीदने में डरते नहीं थे।

यहां की थी चोरियां
इस गिरोह ने पिछले वर्ष अक्टूबर में देहरादून में जाखन क्षेत्र में 2 बन्द घरों में चोरी की थी। इसके अलावा अगस्त में डालनवाला क्षेत्र में मोहिनी रोड में अप्रैल-मई में तेगबहादुर रोड पर और सितम्बर में क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में बहल रोड पर चोरी की थी। एहसान के पास से पुलिस ने इन सभी मामलों में चोरी की गई ज्वेलरी और अन्य सामान बरामद किया है। इस माल की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।