देहरादून (ब्यूरो) सुबह पांच बजे वह वापस लौटते समय कार पैराफीट को तोड़ते हुए 60 मीटर नीचे की ओर छत के बल दूसरी सड़क पर जा गिरी। दुर्घटना में जीवित बची मेरठ (उत्तर प्रदेश) निवासी एक छात्रा को सिर, गर्दन व कमर में गंभीर चोटें आर्ई हैं और उसका मैक्स अस्पताल में आर्ईसीयू में उपचार चल रहा है। सभी छात्र-छात्राओं की उम्र 22 से 24 वर्ष के बीच है। मसूरी पुलिस के अनुसार दुर्घटना सुबह सवा पांच बजे हुई। पुलिस के अनुसार देहरादून की मसूरी रोड स्थित डीआर्ईटी यूनिवर्सिटी का बीटेक कंप्यूटर साइंस छात्र हृदयांश चंद्र और आईएमएस यूनियन यूनिवर्सिटी के स्नातक के छात्र-छात्राएं अमन ङ्क्षसह राणा, दिव्यांश प्रताप भाटी, तनुजा रावत व परास्नातक की छात्रा नयनश्री आपस में दोस्त हैं। सभी यूनिवर्सिटी के पास ही पेइंग गेस्ट हाउस में रहते थे। इनका मुरादाबाद निवासी दोस्त आशुतोष तिवारी पिछले वर्ष आईएमएस यूनिसन से पास-आउट हो गया था।

मेन रोड से नहीं आए
दोस्तों से मिलने शुक्रवार रात अपनी फोर्ड एंडेवर कार से आशुतोष तिवारी दून पहुंचा और देर रात करीब ढाई बजे सभी छह दोस्त एकत्रित हो गए। कार में देर रात लांग-ड्राइव के लिए निकले छात्र-छात्राएं शनिवार तड़के करीब पांच बजे मसूरी से मुख्य मार्ग से देहरादून आने के बजाए वैकल्पिक मार्ग झड़ीपानी मार्ग होते हुए लौट रहे थे। कार अमन राणा चला रहा था। झड़ीपानी-चूनाखाल के बीच ढाल व मोड पर कार अनियंत्रित हो गई व पैराफीट को तोड़ते हुए सड़क से 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर छत के बल जा गिरी। तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। एक छात्रा नयनश्री गंभीर रूप से घायल है, जिसका पहले दून मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था। बाद में परिजन उसे मैक्स अस्पताल ले गए। परिवहन विभाग की तकनीकी टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर अपनी रिपोर्ट जिला-प्रशासन को भेज दी है। वहीं, एसएसपी अजय ङ्क्षसह ने बताया कि मसूरी मार्ग पर लगे सीसी कैमरों की जांच में कार तड़के करीब साढ़े तीन बजे मसूरी की ओर जाती नजर आर्ई है। इससे पूर्व कार राजपुर व कुठालगेट के आसपास ही घूमती हुई दिख रही।

मृतकों के नाम
-अमन ङ्क्षसह राणा (22) निवासी शंकरपुर सहसपुर देहरादून।
-ङ्क्षदग्याश प्रताप भाटी (23) निवासी पैटलवुड अपार्टमेंट, ज्वालापुर हरिद्वार।
-तनुजा रावत (22) निवासी दुर्गा कॉलोनी, रुड़की हरिद्वार।
-अशुतोष तिवारी (24) निवासी पैरामाउंट एक्सपोर्ट कॉलोनी, थाना नागफनी, मुरादाबाद।
-हृदयांश चंद्र (24) निवासी एटीपी कॉलोनी, अनपरा, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश।

घायल छात्रा
-नयनश्री उम्र (24) निवासी न्यू विकास एन्क्लेव, रोहटा रोड, मेरठ उत्तर प्रदेश

dehradun@inext.co.in