देहरादून,(ब्यूरो): देवभूमि में नशे का कारोबार कम नहीं हो रहा है। स्थिति ये है कि इस चेन के तोडऩे को लेकर पुलिस के प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में सोमवार को ऋषिकेश पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। मादक पदार्थों व अवैध शराब की तस्करी में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा। बाकायदा, इस आरोपियों से पुलिस ने 15.27 ग्राम स्मैक व 20 पेटी देशी शराब की बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार किए इन आरोपियों की कुंडली खोली तो पता चला इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर गुरुचरण उर्फ मुन्ना पर एक-दो नहीं, बल्कि कई धाराओं में 4 दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं।

बेखौफ तस्करी के लिए कुख्यात

पुलिस के मुताबिक ड्रग फ्री देवभूमि के तहत पुलिस ने नशे के खिलाफ अपना अभियान जारी रखा हुआ है। इसको देखते हुए सोमवार को ऋषिकेश पुलिस ने 1 हिस्ट्रीशीटर समेत 3 आरोपियों को दबोचा। उनसे पुलिस ने अवैध शराब के अलावा बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद किए। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के कब्जे से करीब 15.27 ग्राम स्मैक व 20 पेटी देशी शराब माल्टा बरामद की। जिसकी कीमत पुलिस ने करीब 5 लाख रुपए आंकी है। दबोचे गए आरोपियों में जो हिस्ट्रीशीटर गुरुचरण उर्फ मुन्ना पकड़ा गया है। उस पर 49 केस दर्ज हैं। मुख्य आरोपी के साथ ही पुलिस ने दिनेश कुमार उर्फ गोलू और बालेन्द्र सजवाण को मादक पदार्थ व अवैध शराब के साथ पकड़ा है। उसके पास से घटना में प्रयोग में लाए गए वाहन को भी सीज किया गया है।

ये आरोपी गिरफ्तार

-गुरुचरण उर्फ मुन्ना चन्द्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश।

-अरुण वर्मा उर्फ चन्नू चन्द्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश।

-बालेन्द्र सजवाण जौलीग्रांट डोईवाला।

5 दिन पहले ही हुई थी कार्रवाई

11 अक्टूबर को थाना सहसपुर क्षेत्र में पुलिस ने 2 शातिर नशा तस्करों को दबोचा। उनके कब्जे से लाखों रुपए कीमत की 2.580 किग्रा अवैध चरस की। जांच में पुलिस को पता चला कि शातिर चालक, परिचालक व सवारियों की आड़ में पहाड़ से कर रहे थे मादक पदार्थो की तस्करी कर रहे थे। उन्होंने निजी बस में सीट के नीचे नशा छुपाने के लिए केबिन तक बनाया हुआ था। ये निजी बस थी, जो गुन्दयाड़ गांव पुरोला उत्तरकाशी से देहरादून आ रही थी। इसमें बड़ी भूमिम निजी बस के चालक व परिचालक की सामने आई। पकड़े गए आरोपियों में नसीम कोतवाली विकास नगर और तालिब निवासी भंडारी बाग शामिल रहे।

नशे के खिलाफ कार्रवाई

-8 अक्टूबर को ड्रग माफिया के खिलाफ फाइनेंशियल इन्वेस्टीगेशन करते हुए आरोपी की करीब 1 संपत्ति की फ्रीज, आरोपी कोबरा गैंग का शातिर शिवम गुप्ता था शमिल।

-7 अक्टूबर को दून के कई थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों व शराब की तस्करी पर 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, कब्जे से 840 ग्राम चरस, 2 पेटी शराब व 3 वाहन सीज किए।

-7 अक्टूबर को दिल्ली से दून तक कोकीन सप्लाई करने वाले कोबरा गैंग के मुख्य आरोपी तंजानिया निवासी नासोर जहरन हेमेड को 50 लाख कोकीन से साथ दबोचा।

-6 अक्टूबर को डोईवाला क्षेत्र में स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर को दबोचा, आरोपी जाकिर हुसैन डोईवाला निवासी।

-5 अक्टूबर को थाना सेलाकुई क्षेत्र में लाखों रुपए के स्मैक के साथ पुलिस ने 1 ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया, आरोपी सनी चुंग सहारनपुर निवासी।

युवाओं को खेल, कला और कल्चरल एक्टिविटीज में जोडऩे से उनका ध्यान सकारात्मक चीजों की ओर अट्रैक्ट किया जा सकता है। जिससे वे नशे जैसी गतिविधियों से दूर रह सकें। दून के लोग इस समस्या को लेकर गंभीर हैं और चाहते हैं कि प्रशासन, परिवार और समाज एकजुट होकर इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।

-सुबहान

इस समस्या का समाधान केवल कानून के सहारे नहीं हो सकता है। इसके लिए एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस को भी आगे आना होगा और छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवेयर करना होगा। ड्रग्स रिहेबिलिटेशन सेंटरों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। जिससे जो युवा नशे की चपेट में आ चुके हैं, उन्हें सही गाइडेंस मिल सके।

-हैदर इकबाल

कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज के आस-पास नशे के सौदागरों का जमावड़ा चिंता का विषय है। पुलिस और प्रशासन ऐसे क्षेत्रों में गश्त बढ़ाए, सख्ती से कदम उठाए। ड्रग्स पैडलरों का युवाओं को टारगेट बनाना आसान होता है। वे फ्यूचर को लेकर असमंजस में रहते हैं और कई बार टेंशन से गल राह पकड़ लेते हैं।

-महिपाल सिंह

छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना होगा। नशे के तस्कर कॉलेज और विवि के आस-पास रहते हैं। वे छात्रों से दोस्ती कर उन्हें मुफ्त में या कम कीमत पर पहले ड्रग्स का लालच देते हैं। एक बार स्टूडेंट्स को इसकी लत में पड़ जाए, वे इसे खरीदने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

-दिलदार सिंह

वर्ष 2024 में एसटीएफ की कार्रवाई

एसटीएफ की एएनटीएफ टीम की ओर से अब तक 47 नशा तस्करों को गिरप्तार किया जा चुका है। जिनके कब्जे से 16 करोड़ 15 लाख 40 हजार रुपए की स्मैक शामिल है। ऐसे ही 39 लाख 61 हजार की चरस, 10 लाख का गांजा, 15 लाख का डोडा पोस्त, 5 लाख 32 हजार रुपए मूल्य की अफीम और करीब 4.50 लाख रुपए की एमडी बरामद की गई है।

दून में पुलिस की कार्रवाई

वर्ष 2022

-181--कुल अभियोग

-1,63,55,885 --रुपए की मादक पदार्थों की बरामदगी

-189--आरोपी पकड़े गए

वर्ष 2023

-351--कुल अभियोग

-6,28,67,188 रुपए की मादक पदार्थों की बरामदगी

-406 कुल आरोपी पकड़े गए

वर्ष 2024

-136 कुल अभियोग

-20859130 रुपए की मादक पदार्थों की बरामदगी

-160 आरोपी पकड़े गए

(मई 2024 तक की कार्रवाई.)

नशे के इन पदार्थों की ज्यादा खपत

चरस, स्मैक, अफीम, गांजा, भांग, डोडा पोश्त, नशीली गोलियां, नशीले इंजेक्शन, नशीले कैप्सूल, हेरोईन, ड्रग पेपर व एलएसडी, ब्राउन सुगर व कोकीन शामिल है।

dehradun@inext.co.in