देहरादून (ब्यूरो) एडीजी के अनुसार चुनाव को देखते हुए 11729 पोलिंग स्टेशनों को 274 जोन, 1462 सेक्टर में बांटा गया है। जबकि, इनकी निगरानी के लिए 252 एसएसटी व 293 एफएसटी नियुक्त की गयी हैं। 11729 पोलिंग स्टेशनों में से 934 पोलिंग स्टेशनों को क्रिटिकल कैटेगरीज में रखा गया है। जिनकी निगरानी के लिए वेबकास्टिंग व वीडियोग्राफी की जाएगी।

40 हजार पुलिस फोर्स तैनात
बताया, स्टेट में सभी इंटरनेशनल, इंटर स्टेट बैरियर व इंटर डिस्ट्रिक्ट बैरियरों पर रात व दिन में लगातार चेकिंग जारी है। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए करीब 40 हजार पुलिस बल के साथ 20 कंपनी पीएसी व 65 कंपनी सेंट्रल फोर्स की तैनाती की गई है। इसके अलावा यूपी, दिल्ली, हरियाणा व हिमाचल से 14300 होमगाड्र्स को भी शामिल किया गया है।

चुनाव पर पुलिस के दावे
-चुनाव के दौरान 56 हजार शस्त्र धारकों का सत्यापन
-आचार संहिता प्रभावी होने के बाद 48 हजार लाईसेंसी शस्त्र जमा हुए।
-राज्य में 809 संवेदनशील क्षेत्र चिन्हित।
-3907 लोगों का चिन्हीकरण व किया गया पाबंद।
-दंड प्रक्रिया संहिता 107/116 के तहत 6567 केस दर्ज।
-इनमें से 39946 असामाजिक तत्वों के चालान।
-33013 लोगों को किया गया पाबंद।
-करीब 16438 पुलिस कार्मिकों ने पोस्टल व 7296 कार्मिकों ने ईडीसी से किया वोट।
-673 कार्मिकों ने स्वयं बूथ पर जाकर किया अपने वोट का प्रयोग।

dehradun@inext.co.in