देहरादून ब्यूरो। बीते 21 जून को तजिंदर सिंह ग्रोवर निवासी 18 गांधी रोड देहरादून ने ने थाना रायवाला में इस बारे में मुकदमा दर्ज करवाया था। उनका कहना था कि 20 जून को वे अपने दोस्त रघुवीर सिंह पटवाल के साथ वाहनों की नीलामी में हिस्सा लेने के अपनी स्कूटी से रुड़की गये थे। उनके पास कैश भी था। नीलामी खत्म होने के बाद रात 11.45 बजे वे रुड़की से देहरादन के लिए चले। रास्ते में रात करीब 01.30 बजे हाईवे पर तीनपानी फ्लाईओवर के ऊपर बाइक पर आ रहे तीन लोगों ने उन्हें धक्का मार के गिरा दिया और उनसे 1 लाख रुपये, चेक बुक और जीएसटी के पेपर की कॉपी छीनकर भाग गये।

जांच में मिले सुराग
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल से रायवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, लक्सर आदि क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। लोकल स्तर पर सत्यापन की कार्रवाई की गयी और सर्विलांस की मदद से अपराधियों के लोकेशन की गहनता से जांच की गई।

पकड़ में आये बदमाश
सैटरडे को पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग मोतीचूर फ्लाई ओवर के नीचे खड़े हैं। सूचना पर पुलिस टीम मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे पहुंची तो चार लोग नजर आये। उनके पास सफेद रंग की मोटर साइकिल थी। पुलिस टीम निजी वाहनों से उनके पास पहुंची। चारों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेरकर उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने तीनपानी फ्लाईओवर पर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

पकड़े गये बदमाश
-सुमित, निवासी ग्राम चैतपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार उम्र-23 वर्ष
-विकास उर्फ राजा, ग्राम मुंडाखेड़ा कला, थाना लक्सर हरिद्वार उम्र-19 वर्ष।
-टीटू, मुंडाखेड़ा कलां, थाना लक्सर हरिद्वार उम्र-18 वर्ष।
-चौथा आरोपी एक नाबालिग है।

92 हजार कैश बरामद
पुलिस ने चारों की तलाशी ली तो उनसे तीनपानी फ्लाईओवर क्षेत्र में हुई लूट के 92000 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि विकास उर्फ राजा व नाबालिग किशोर को बदमाशी करने का शौक है। 21 जून रात को वे रुड़की आये। जब वे रुड़की के पास स्थित होटल खड़े थे तो एक व्यक्ति को फोन पर किसी से बात करते हुए सुना कि उसके पास 1 लाख 30 हजार रुपये हैं। उन्होंने उन पर नजर रखनी शुरू कर दी। जब वे स्कूटी पर निकले तो उन्होंने बाइक उनके पीछे लगा दी और तीनपानी फ्लाईओवर पर उनसे रुपये लूट लिये।