देहरादून ब्यूरो। विभिन्न सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में होली के दिन सुबह से शाम तक घायलों का आना जारी रहा। दून हॉस्पिटल में ज्यादातर ऐसे घायल पहुंचे, जिन्हें फस्र्ट एड के बाद घर भेज दिया गया। प्राइवेट हॉस्पिटल्स की इमरजेंसी में भी दिन भी घायल पहुंचते रहे।
5 गुना ज्यादा एक्सीडेंट
108 इंमरजेंसी सेवा की अधिकृत रिपोर्ट में दून सिटी में 39 एक्सीडेंट होने की बात कही गई है। ये सिर्फ वे एक्सीडेंट हैं, जिनमें 108 सेवा के मदद ली गई। निजी और अन्य व्यवस्थाओं से हॉस्पिटल पहुंचने वालों की संख्या इससे अलग है। आमतौर पर दून में हर रोज एवरेज 5 से 6 एक्सीडेंट होते हैं, जिनमें 108 इमरजेंसी सेवा से मदद ली जाती है। होली के दिन यह संख्या 39 दर्ज की गई। 108 सेवा के अनुसार अन्य मामलों में 108 की सेवाएं लेने वाले मामलों की संख्या रोज की तरह ही रही।
कुल 169 पेशेंट को मदद
108 इमरजेंसी सेवा की ओर से देहरादून में होली के दिन कुल 169 पेशेंट को हॉस्पिटल्स पहुंचाया गया। इनमें 39 रोड एक्सीडेंट के अलावा 26 पे्रगनेंसी केस और 3 हार्ट संबंधी केस थे। 101 अन्य तरह के पेशेंट भी दून के हॉस्पिटल्स में पहुंचाए गये।
660 कॉल आई
देहरादून स्थिति 108 इमरजेंसी के कंट्रोल रूम की घंटियां होली के पूरे दिन घनघनाती रही। प्रदेशभर से कंट्रोल रूम में कुल 660 कॉल आई। आमतौर से हर रोज 108 पर रोड एक्सीडेंट से संबंधित 15 से 20 कॉल आती है, लेकिन होली के दिन इन कॉल्स की संख्या 105 पहुंच गई। 108 इमरजेंसी सेवा के जीएम प्रोजेक्ट अनिल शर्मा के अनुसार सामान्य दिनों की तुलना में होली के दिन करीब 25 परसेंट कॉल राज्यभर से दर्ज की गई। ्र
राज्य में 105 रोड एक्सीडेंट
108 के कंट्रोल में आई 660 कॉल्स में से 105 रोड एक्सीडेंट की थी, जबकि 133 कॉल प्रेगनेंसी से संबंधित थी। हार्ट संबंधित इमरजेंसी के 17 मामले और अन्य स्वास्थ्य संबंधी 405 मामले थे। कुल मिलाकर होली का दिन 108 इमरजेंसी सेवा के लिए एक बेहद व्यस्तता भरा दिन साबित हुआ।
पुलिस से संबंधित 272 मामले
पुलिस ने बेशक होली के दिन विभिन्न थानों में आये मामलों को लेकर कोई रिपोर्ट जारी नहीं की, लेकिन 108 में आई कॉल बताती हैं कि पुलिस के लिए भी होली का दिन भारी रहा और दिनभर झगड़े फसाद के मामले पुलिस थानों में पहुंचते रहे। 108 टोल फ्री नंबर पर ही 272 ऐसी कॉल आई, जो आपसी झगड़ों और मारपीट से संबंधित थी। 108 से ये सभी शिकायतें पुलिस विभाग को स्थानान्तरित की गई।
पुलिस ने भी मनाई होली
दोपहर बाद तक सड़कों पर हुड़दंगियों से निपटने के बाद पुलिस ने भी होली मनाई। एसएसपी आवास पर दिनभर पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन होली खेलने पहुंचते रहे। एसएसपी ने सभी को रंग लगातार होली के पर्व की शुभकामनाएं दी।
dehradun@inext.co.in