देहरादून, (ब्यूरो): खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अक्टूबर व नवंबर के मध्य में प्रस्तावित है। इसके लिए तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रयास कैबिनेट में स्पोट््र्स यूनिवर्सिटी एक्ट को पारित कराने का भी है। जिससे इसे विधानसभा सत्र के दौरान सदन के पटल पर रखा जा सके। प्रयास ये भी रहेगा कि नेशनल गेम्स के आयोजन के समय पीएम नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से स्पोट््र्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास कराया जाए।
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट में आएगा
ट्यूजडे को खेल मंत्री रेखा आर्या ने 38 वें नेशनल गेम्स के आयोजन को लेकर खेल विभाग की समीक्षा की। कहा, उत्तराखंड में पहली बार नेशनल गेम्स का आयोजन होना है, जो पूरे प्रदेश के लिए हर्ष की बात है। इससे राज्य को देवभूमि के साथ साथ खेलभूमि के रूप में भी पहचान मिलेगी। बैठक में उन्होंने 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा, बालिका स्पोट््र्स कॉलेज लोहाघाट व स्पोट््र्स यूनिवर्सिटी एक्ट बनाने का प्रस्ताव आगामी कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा। कैबिनेट से पारित होने के बाद इसे विधानसभा पटल पर रखने की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इसमें किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए। इसके लिए एक अधिकारी को पूरी जिम्मेदारी सौंपी जाए। जहां उनकी जरूरत पड़ेगी। वह इसके लिए संबंधित अधिकारी से फोन पर वार्ता करेंगी। कहा, स्पोट््र्स विवि एक्ट आने से स्पोट््र्स विवि खोलने में काफी आसानी होगी। जिस प्रकार से प्रक्रिया चल रही है। उससे उम्मीद है कि केंद्र सरकार भी इसके लिए भूमि हस्तांतरण की अनुमति दे देगी।
dehradun@inext.co.in