उत्तरांचल विवि के दीक्षा समारोह में 32 को पीएचडी व 1724 को मिली डिग्री
देहरादून, 18 नवम्बर (ब्यूरो)। .सैटरडे को विवि के ऑडिटोरियम में दीक्षा समारोह में स्टूडेंट्स भारतीय परंपरा व वेशभूषा में नजर आए। विवि के चांसलर जितेंद्र जोशी ने चीफ गेस्ट का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर वेलकम किया। विवि के कुलपति प्रो। धर्म बुद्धि ने विवि की प्रगति व उपलब्धियों से संबंधित रिपोर्ट पेश की। बताया, समारोह में 32 छात्रों को पीएचडी, 36 को स्वर्ण पदक सहित 1724 विद्यार्थियों को उपाधि दी जा रही है। उत्तरांचल विवि में 13 देशों व सभी प्रदेशों के करीब 11 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स शिक्षा ले रहे हैं। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के चार सौ से अधिक शिक्षक शोध व नवाचार के क्षेत्र में अग्रसर हैं।
चुनौतियों के लिए तैयार रहें युवा: गवर्नर
राज्यपाल ले जन गुरमीत ङ्क्षसह (रिटा) ने उपाधि प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को बधाई दी। कहा, उपाधि हासिल कर आप अपने भविष्य के नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। यहां से जिम्मेदारियों की शुरुआत होती है। उन्होंने ये भी आह्वान किया कि चुनौतियों के लिए हमेशा तैयार रहे, रोजगार देने वाले बनें।
इनमें मिले गोल्ड मेडल
लॉ: माधुरी पंड़ीर, रोशन कुमार पाठक, पूजा ङ्क्षसह, अंजली।मैनेजमेंट: रश्मि बागड़ी, प्रभजोत कौर, आकाश कुमार।इंजीनियङ्क्षरग : विक्रांत पचौरी, रिया ङ्क्षसह, पीयुष भट्ट, मनमोय बनर्जी, अंजली जलहोत्रा।साइंस: प्राची वासन, पुनीत, अग्रिमा पांडेय, प्रिया नैथानी, एन आयत्री, विशाल खाती, अपूर्वा क्षेत्री, आयुषि भदूरी, आकाश भंडारी, अंकिता रावत, मुमल कुमारी, संजय पंवार, योगिता जोशी, मंनीषा गुंडवाल, अनन्या नश्कर व अक्षय थापा। कला, कॉमर्स व फार्मेसी : खुशी ङ्क्षसह, प्रेरणा ङ्क्षसह, तनांजा कुमारी, अलीशा अमल, अबी नमन, शिक्षा वर्मा, हिमांशु चुफाल, कुमारी लक्ष्मी।