- करीब 70 परसेंट व्यापारियों की संपत्ति का कर लिया गया है दस्तावेजों का सत्यापन, प्रशासन की टीम करेगी प्रभावित व्यापारियों की संपत्तियों का वैल्यूएशन

देहरादून, (ब्यूरो): एमडीडीए ने सर्वे रिपोर्ट के साथ प्रभावित व्यापारियों की संपत्तियों की वैल्यूएशन के लिए एमडीडीए ने सर्वे रिपोर्ट के साथ जिला प्रशासन को लेटर भेज दिया है। जिला प्रशासन जल्द ही कमेटी का गठन कर वैल्युएशन का कार्य शुरू करेगा। प्रत्येक प्रभावित व्यापारी की संपत्ति का वैल्यूएशन होने के बाद ही नए आढ़त बाजार में दुकानें आवंटित की जाएगी। इसके लिए एमडीडीए लगातार कशरत कर रहा है। एमडीडीए के अफसरों के अनुसार अब तक 70 परसेंट व्यापारियों की संपत्ति के दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका है। बाकी 30 परसेंट व्यापारियों की संपत्ति के दस्तावेजों के सत्यापन का काम पूरा कर लिया जाएगा।

70 परसेंट संपत्तियों के दस्तावेजों का परीक्षण पूरा
दुकानों के अधिग्रहण के लिए एमडीडीए की ओर से व्यापारियों से दस्तावेज मांगे गए हैं। करीब 70 परसेंट व्यापारियों के मालिकाना संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण कर लिया गया है। 30 परसेंट व्यापारियों के दस्तावेज एमडीडीए को नहीं मिले हैं। बताया जा रहा है कि कई व्यापारियों के पास जमीन और भवन संबंधी दस्तावेज नहीं हैं। उन्हें जल्द सही दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। कागजों में गड़बडिय़ों के चलते दुकानों के साइज फाइनल नहीं हो पा रहा है, जिससे प्रोजेक्ट को एक्जीक्यूट करने में समय लग रहा है।

18 मीटर तक चौड़ी हो जाएगी रोड
आढ़त बाजार के 250 और गांधी रोड के 100 के करीब व्यापारी रोड़ चौड़ीकरण की जद में आ रहे हैं। यहां पर रोड संकरी है। चौड़ीकरण के बाद यहां पर 16 से 18 मीटर चौड़ी जगह मिल जाएगी। 356 व्यापारियों को नए आढ़त बाजार में शिफ्ट किया जाना है। एमडीडीए के अधिकारियों का कहना है नए आढ़त बाजार में व्यापारियों को दी जाने वाली जमीन पर दुकानों का लेआउट फाइनल हो गया है। जल्द ही नए आढ़त बाजार में जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

एमडीडीए को जिम्मा
आढ़त बाजार शिफ्टिंग का जिम्मा एमडीडीए को सौंपा गया है। आढ़त बाजार क्षेत्र सबसे बड़ा जाम वाला एरिया है, यदि यहां से यह बाजार हट जाता है, तो टै्रफिक को बड़ी राहत मिलेगी। नए आढ़त बाजा के लिए करीब 7.7 हेक्टेयर जमीन सरकार मुफ्त दे रही है। जमीन का लैंडयूज एग्रीकल्चर से बदलकर कमर्शियल कर दिया गया है।

शिफ्ट करने की योजना
लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे शहर की ट्रैफिक हालत सुधारने के लिए प्रशासन होलसेल मार्केट आढ़त बाजार को शिफ्ट किया जा रहा है। प्रशासन ने दून के सबसे पुराने आढ़त बाजार को पटेलनगर थाने के पास शिफ्ट करने की योजना बनाई गई।

नए बाजार पर खर्च होंगे 145 करोड़
आढ़त बाजार को शिफ्ट करने के लिए अब तक करीब 350 व्यापारी चिन्हित किए गए हैं। बाजार को शिफ्ट करने के लिए करीब 145 करोड़ रुपये का खर्च आ रहे है। एमडीडीए की बोर्ड बैठक में इस पर सहमति भी बन गई है। विस्थापन में व्यापारियों को प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। वह दुकानें खुद बनाएंगे।

बाजार शिफ्टिंग पर एक नजर
110
साल पुराना है आढ़त बाजार
350
से अधिक व्यापारी होंगे शिफ्ट
100
बीघा जमीन पटेलनगर थाने के पीछे चिन्हित
225
करोड़ रुपये है जमीन की कीमत
145
करोड़ रुपये का खर्च आएगा बाजार शिफ्टिंग में

आढ़त बाजार के प्रभावित अधिकांश व्यापारियों की संपत्ति का सत्यापन कर लिया गया है। संपत्ति के वैल्यूएशन के लिए जिला प्रशासन को कार्रवाई के लिए लेटर भेज दिया गया है। वैल्यूएशन का कार्य पूरा होता ही बाजार शिफ्टिंग का कार्य तेज कर दिया जाएगा।
मोहन सिंह बर्निया, सचिव, एमडीडीए