देहरादून,(ब्यूरो): केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से लॉन्च किए गए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 के तहत नगर निगम देहरादून ने अपने वर्कप्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत बाकायदा, 34 ब्लैक स्पॉट (क्लीनलीनेस टारगेट यूनिट) को इस पखवाड़े के लिए बतौर टारगेट सेट किया है। योजना के तहत हर दिन सघन सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
ब्लैक स्पॉट पर होगी हरियाली
बताया गया है ये भी इनीसिएटिव लिया गया है कि इन ब्लैक स्पॉट पर कोई कूड़ा न डाले। इसके एवज में ऐसे स्थानों पर फूल, प्लांट्स व गमले भी लगाए गए हैं। इनकी मॉनिटरिंग करने के लिए एक पर्यावरण मित्र की भी तैनाती की गई है। स्वच्छता पखवाड़े के तहत निगम की ओर से 46 स्थानों पर पब्लिक अवेयरनेस कार्यक्रम किए जाने हैं, जिसमें से 26 स्थानों पर ये कार्यक्रम पूरे किए जा चुके हैं। जनजागरूकता शहर में कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, छोटी रैली, जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर जनता के साथ संवाद, जागरूकता के जिंगल व बैनर आदि के साथ सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान पर एक नजर
-सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व निगम के 2 गौ सदनों में भी स्वच्छता अभियान चला।
-मुख्य नगर आयुक्त गौरव कुमार खुद कर रहे हैं इसकी मॉनिटरिंग।
-इसके लिए फील्ड में 8 उच्च अधिकारी को किया गया है तैनात।
-सहायक नगर आयुक्त व नोडल अधिकारी एसपी जोशी बोले-1 अक्टूबर तक पूरे जाएंगे कार्यक्रम।
-2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर नगर निगम मुख्यालय में होगा कार्यक्रम का समापन।
कंपनियां करतीं थीं खेल
उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल के अनुसार प्रशासक व नगर आयुक्त के निर्देश पर थर्सडे को नगर निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था के निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाया कि इकॉन वेस्ट वाटरग्रेस मैनेजमेंट सर्विस द्वारा आवंटित वार्डों में 85 परसेंट रूट कवरेज किया गया। इसके एवज में उनके मासिक बिल से 22,196 की कटौती की जाएगी। वहीं, सनलाइट वेस्ट मेनेजमेंट व इकॉन वेस्ट मेनेजमेंट सॉल्यूशन्स के वाहनों की कार्य से अनुपस्थित व कार्मिकों के वर्दी व आई कार्ड न होने पर क्रमश 2500 व 3700 का अर्थदंड लगाया गया है। इसके अलावा सनलाइट वेस्ट मैनेजमेंट पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक के जरिए 15 हजार का चालान काटा गया है।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी कार्रवाई
उप नगर आयुक्त के अनुसार निगम की 9 टीमों की ओर से सभी वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था व जीवीपी स्थलों की रोजाना साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण वाहनों की आरे से शत-प्रतिशत रूट कवरेज ने करने, सभी वार्डों से कूड़ा कलेक्ट न करने की दशा में संबंधित फर्म के खिलाफ चालानी कार्यवाही ही जा रही है। जबकि, सिंगल यूज प्लाटिक का भंडारण, व्यापार व उपयोग करने वालों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक यूज के खिलाफ 67500 का चालान किया गया। निगम की टीम की ओर से मंडियों पर फोकस किया जा रहा है।dehradun@inext.co.in