-राज्य के मेडिकल यूनिट्स में आउटसोर्स से भरे जाएंगे 2500 पद

देहरादून, 2 अगस्त (ब्यूरो)। ट्यूजडे को स्वास्थ्य मंत्री डा धन ङ्क्षसह रावत ने अपने आवास पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। कहा, प्रदेश में लंबे समय से रिक्त चल रहे एएनएम के 330 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। इसमें ज्यादा वक्त लग सकता है। इसको देखते हुए एक तय समय के लिए इन पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरा जाएगा। कहा, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए स्टेट में बड़े पैमाने पर अभियान संचालित किए जाएं। गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए चलाई जा रही खुशियों की सवारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

सीएमओ को भी दिए निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने सीभ सीएमओ को निर्देश दिए कि वे अपने जिलों में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही इनकी नियमित निगरानी भी करें। ब्लाक लेवल पर गठित होने वाली रोगी कल्याण समिति व जिला स्वास्थ्य प्रबंध समिति में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान बैठक में डीजी हेल्थ डा।विनीता शाह, डायरेक्टर स्वास्थ्य डा सुनीता टम्टा, डायरेक्टर चिकित्सा शिक्षा डा आशुतोष सयाना व सीएमओ दून डा संजय जैन आदि मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in