देहरादून (ब्यूरो)। इस बार उत्तराखंड के 43 युवा देश की सेना में बतौर अफसर शामिल होंगे। वहीं, सबसे ज्यादा यूपी के 45 युवा पासआउट होकर देश की सेना में बतौर अफसर शामिल होने वाले हैैं। उत्तराखंड इस लिहाज से दूसरे नंबर पर है। तीसरे पर हरियाणा है, जहां के 34 युवा पासआउट होंगे।

राष्ट्रपति लेंगे सलामी
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आईएमए में पीओपी की सलामी लेंगे। बतौर निरीक्षण अधिकारी वे पासिंग आउट परेड में शरीक होंगे। वे फ्राइडे शाम को ही दून पहुंच चुके हैैं। देश-विदेश के गण्यमान्य लोग और सीनियर आर्मी ऑफिसर्स भी सीमित संख्या में इस प्रोग्राम का हिस्सा होंगे।

सादगी से होगा खास आयोजन
1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सशस्त्र सेनाओं की जीत के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित हो रही परेड को यादगार बनाने की तैयारी कई दिन से की जा रही थी। इस बार का आयोजन खास था, लेकिन तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 अधिकारियों व जवानों की मौत से इस खास आयोजन को बदलना पड़ा। जनरल रावत को भी परेड में शिरकत करने आईएमए पहुंचना था। उनके निधन के बाद कमांडेंट परेड के अलावा पीओपी की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले दो अन्य कार्यक्रम रद कर दिए गए। वहीं, आज पीओपी और पीपिंग सेरेमनी की रस्म तो होगी, लेकिन जश्न नहीं मनाया जाएगा।

सुबह साढ़े 7 बजे परेड
ऐतिहासिक चैटवुड बिल्डिंग के सामने ड्रिल स्मयर पर परेड सुबह साढ़े सात बजे होगी। परेड के बाद आयोजित होने वाली पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद पासिंग आउट बैच के 387 जेंटलमैन कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अभिन्न अंग बन जाएंगे। इनमें 319 सैन्य अफसर भारतीय सेना को मिलेंगे।

इन मित्र देशों के कैडेट्स भी शामिल
अफगानिस्तान
भूटान
श्रीलंका
नेपाल
मालदीव
म्यांमार
तंजानिया
तुर्किमेनिस्तान

63, 668 सैन्य अफसर देने का इतिहास
आईएमए से अब तक देश-विदेश की सेना को 63281 युवा सैन्य अफसर देने का गौरव है। 387 युवा कैडेट्स के पास आउट हो 63 हजार 668 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ जाएगा। इनमें मित्र देशों को 2624 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
dehradun@inext.co.in