- त्योहार पर बिजली व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने को किया बड़ा फेरबदल
देहरादून, ब्यूरो: एमडी ने दीवाली पर्व पर बिजली व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के निर्देश दिए। पिटकुल में पहली बार 'तेरी खुशी-मेरी खुशी' की नीति के तहत 30 इंजीनियरों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। इसमें 7 मुख्य अभियन्ताओं समेत 12 अधीक्षण अभियन्ता, 7 अधिशासी अभियन्ता और 4 एई समेत 2 लेखाकार शामिल हैं।
प्रतीक्षारत 4 पदोन्नत एक्सईएन को दी गई तैनाती
अगस्त 2022 को 4 सहायक अभियन्ता को अधिशासी अभियन्ता के पद पर पदोन्नत किया गया था, लेकिन उनकी पोस्टिंग नहीं की गई थी। अभियन्ता लंबे समय से तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे थे। एमडी ने 'तेरी खुशी-मेरी खुशी नीति के तहत अभियन्ताओं के तैनाती आदेश जारी किए हैं।
कार्मिकों की मांगों पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन
उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन ने सेटरडे को 14 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर एमडी से वार्ता की। इस दौरान एमडी पीसी ध्यानी ने संगठन पदाधिकारियों को बताया कि पिटकुल के कार्मिकों को वर्ष 2020-21 का इन्सेटिव दिया जाएगा। रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के कैरियर ग्रोथ के लिए आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही कर्मचारियों के विभागीय आवासों और सड़कों की मर मत के लिए मुय अभियन्ता (जानपद) को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गए। संगठन पदाधिकारियों ने इसके लिए एमडी को पुष्पगुच्छ भेंट करते उनका आभार जताया।
ये रहे वार्ता में मौजूद
प्रबंधन की ओर से एमडी पीसी ध्यानी, जितेंद्र चतुर्वेदी मुख्य अभियन्ता (जानपद) अशोक कुमार जुयाल जीएम, (एचआर), विवेकानन्द, उप मु य कार्मिक अधिकारी, गिरधारी लाल, वरिष्ठ लेखाधिकारी, अजय कुमार शर्मा, वरिष्ठ लेखाधिकारी और दीपक पाण्डे लेखाधिकारी और संगठन की ओर से राकेश शर्मा प्रान्तीय अध्यक्ष, विजय विष्ट प्रान्तीय महामंत्री, दीपक बेनीवाल कार्यवाहक अध्यक्ष, प्रशान्त ध्यानी, लक्ष्मण मौर्य और अमनेश धीमान आदि मौजूद रहे।
इंसेंटिव के लिए जताया आभार
पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने निदेशक मण्डल की बैठक में इन्सेन्टिव, कारपोरेशन और कार्मिकहित में लिये गये निर्णयों पर खुशी जाहिर करते हुए एमडी पीसी ध्यानी को पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार जताया। इस अवसर पर कार्तिकेय दुबे प्रांतीय अध्यक्ष, अमित रंजन प्रांतीय महासचिव, अधीक्षण अभियन्ता पंकज कुमार और एसपी आर्य, अधिशासी अभियन्ता सतेन्द्र रावत और मनोज कुमार आदि शामिल रहे।