देहरादून,(ब्यूरो): पटेलनगर क्षेत्र में हुई लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लूट के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बाकायदा, उनके कब्जे से लूटी नकदी, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तीनों अरोपी नशे के आदी रहे हैं। जिसकी प्रतिपूर्ति के लिए वे ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहे। खास बात ये है कि ये सभी आरोपी युवा हैं। इधर, पटेलनगर क्षेत्र में ही महिला से हुई मोबाइल लूट की अन्य घटना में शामिल एक और युवक को भी पुलिस ने दबोचा है।

लूट के बाद स्कूटी से फरार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 4 अगस्त को वादी शिवशंकर शर्मा निवासी गांव नाह थाना दादो अलीगढ़ यूपी की ओर से थाना पटेलनगर में शिकायत दर्ज की गई। बताया, गत 4 अगस्त को वह अपने ट्रक के अंदर सोया था, तभी अचानक देर रात सवा तीन बजे दो बदमाश ट्रक की दोनों तरफ से चढ़े। उनमें से एक ने उनकी कनपटी पर तमंचा सटा दिया। धमकाते हुए उनका मोबाइल, पैसे व नकदी लूट कर फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने आरोपियों का पीछा करने का प्रयास किया। लेकिन, दोनों अपने एक दूसरे साथी के साथ स्कूटी में फरार हो गए।

मुखबिर से मिली सूचना
वादी की शिकायत पर थाना पटेलनगर में केस दर्ज किया गया। इसके बाद एसएसपी को टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए। पटेलनगर इलाके में कई सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। लेकिन, अगले ही दिन 5 अगस्त को सूचना मिली कि आरोपी मंडी चौक पर सब्जी मंडी के पीछे खाली ग्राउंड के पास कुछ अन्य लडकों के साथ बैठे हैं। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से स्कूटी सवार 3 युवकों को दबोच लिया। इसके बाद आरोपियों ने बताया कि वे ट्रक चालक के साथ हुई घटना में शामिल थे।

नशे के लिए की लूट
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे तीनों नशे के आदी हैं। अपने नशे की पूर्ती के लिये वे ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपी महेश प्लंबर का काम करता है। जबकि, मनीष और शोएब ड्राइवर हैं। घटना के दिन तीनों आरोपी एक दूसरे से पित्थूवाला में मिले। वहीं से वे महेश की स्कूटी में बैठकर रेलवे स्टेशन तक पहुंचे। वापसी में पित्थूवाला की ओर जाते हुए उन्हें ओलंपिक स्कूल के पास खड़े ट्रक दिखाई दिया और घटना को अंजाम दे दिया। घटना में मिली नगदी को तीनों आरोपियों ने आपस में बांट लिया और लूटे हुए मोबाइल को आरोपी बेचने के फिराक में थे। तीनों आरोपी महेश अधिकारी बंजारावाला, मनीष मेहूवाला माफी और शोएब मेहूवाला माफी चंदाताल नूर बस्ती के रहने वाले हैं।

मोबाइल लूटने वाला दबोचा
कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में ही बीती 7 जुलाई को वादिनी कृष्णा चौहान निवासी विधा विहार फेस-2 पटेलनगर ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में कहा था कि वह 6 जुलाई को अपनी ड्यूटी के लिए जा रही थी, तभी आदर्श विहार के समीप एक स्कूटी सवार शख्स ने पीछे से उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गया। पुलिस ने ट्यूजडे को आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी शेखर थाना पथरी हरिद्वार निवासी है। जिसकी उम्र 25 वर्ष है। पुलिस को उसने भी पूछताछ में बताया कि वह भी नशे का आदी है और शौक पूरा करने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया।

बाइक लूटने वाला भी दबोचा
प्रेमनगर क्षेत्र से बाइक चोरी करने वाले आरोपी को सीपीयू ने चेङ्क्षकग के दौरान पकड़ लिया। आरोपी को प्रेमनगर थाने के सुपुर्द किया गया है। रोशन कुमार निवासी सुद्धोवाला प्रेमनगर ने ट््यूजडे को प्रेमनगर थाने में तहरीर दी कि मंडे को वह एफआरआई की तरफ किसी काम से गए थे। उत्तरांचल विवि के नजदीक एक युवक ने उनके साथ मारपीट की और पल्सर बाइक छीनकर फरार हो गया। मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की

घंटाघर पर चेकिंग के दौरान पकड़ में आया
ट्यूजडे की शाम को सीपीयू के एसआई संजीव त्यागी व सिपाही दीपक घंटाघर पर वाहनों की चेङ्क्षकग कर रहे थे। इसी दौरान चकराता रोड की तरफ से पल्सर बाइक पर सवार एक व्यक्ति आया। जिसने हेलमेट नहीं पहना था। वाहन को रोककर जब चालक से दस्तावेजों के बारे में पूछा तो वह अगल-बगल झांकने लगा। आरोपी के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। एल्कोमीटर से जब चेक किया गया तो उसने शराब पी रखी थी। आरोपी की पहचान शुभम क्षेत्री निवासी प्रेमनगर के रूप में हुई। वाहन के बारे में पला चला कि बाइक आलोक कुमार के नाम पर है। एसआई संजीव त्यागी ने बताया कि जब मशीन से वाहन के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि प्रेमनगर क्षेत्र से बाइक लूटी गई है। ऐसे में सीपीयू ने आरोपी को प्रेमनगर थाने के सुपुर्द कर दिया।

dehradun@inext.co.in