देहरादून,(ब्यूरो): राजधानी दून अक्सर स्ट्रीट लाइट को लेकर चर्चाओं में रहता है। वर्तमान में भी कई इलाकों से शिकायतें सीएम हेल्पलाइन तक पहुंच रही हैं। लेकिन, अब नगर आयुक्त ने नगर निगम दून व ईएसएल कंपनी के अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दे दी है कि जितनी भी शिकायतें सामने आ रही हैं, उनका अगले तीन दिनों में निस्तारण कर दिया जाए। ये भी कहा गया है कि जहां भी स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हुई, वहां पर नई लाइटें इंस्टॉल की जाएं। जिससे इलाकेवासियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने शनिवार के अंक में सीएम हेल्पलाइन पर अंधेरे की कंप्लेन, फिर भी नसीब में उजाला नहीं आया, नाम से खबर प्रकाशित की थी। बताया जा रहा है कि इसके बाद जिलाधिकारी व नगर निगम प्रशासक ने नगर निगम के अधिकारियों से पूछा आखिर ये राजधानी में स्ट्रीट लाइट की शिकायतें क्यों आ रही हैं। इसके बाद नगर आयुक्त ने भी देखरेख कर रही ईएसएल कंपनी व नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल ऑफिस में बुलाया और खराब स्ट्रीट लाइटों को लेकर सवाल-जवाब किए। बताया जा रहा है कि नगर आयुक्त ने स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिसके बाद लोगों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिए गए हैं।

नगर आयुक्त ने दिए 3 दिन
सैटरडे को नगर आयुक्त गौरव कुमार ने नगर निगम व ईएसएल कंपनी के अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय में स्ट्रीट लाइट को लेकर बैठक ली। स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि स्ट्रीट लाइट से संबंधित पेंडिंग कंप्लेंस का निस्तारण आगामी 3 दिन में करने के साथ ही प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी त्वरित निस्तारण करें।

नगर आयुक्त के निर्देश
-हेल्पलाइन नंबरों के बंद होने की शिकायतों पर नगर आयुक्त ने जताया रोष।
-तत्काल नंबर फ्लैश करने के लिए दिए निर्देश।
-ईएसएल कंपनी को निर्देश, खराब स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र ठीक करवाया जाए।
-इस साथ ही नई लाइटों की पूर्ति भी आवश्यकता अनुसार शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं।
-टीमों का वार्ड वाइज रोस्टर तैयार कर लंबित शिकायतों को भी शीघ्र निस्तारित किया जाए।
-सीएम हेल्पलाइन, नगर निगम एप या अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित हो।
-टीम की ओर से रोजाना की गई कार्यवाही से नगर आयुक्त को हर रोज सुबह अवगत कराया जाए।

यहां करें स्ट्रीट लाइट्स की कंप्लेन
नगर आयुक्त की सख्ती के बाद अब नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट की शिकायतों के लिए कुछ नंबर जारी किए गए हैं। जिनमें 9389262824, 08366670840 व 08363520500 शामिल किए गए हैं।

स्ट्रीट लाइट खराब होने की समस्या गंभीर समस्या है। जिसके तत्काल निस्तारण के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। शहर को प्रकाशमय बनाना नगर निगम की प्राथमिकता है। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-गौरव कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम दून.

dehradun@inext.co.in