देहरादून ब्यूरो। थाना सेलाकुई पुलिस ने चोरी के एक मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 पीयू रोल बरामद किये हैं। पीयू रोल की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई है। आरपी ऑटोस्टाइल्स कम्पनी इंड्रस्टियल एरिया सेलाकुई जनरल मैनेजर राघव प्रताप सिंह थाना सेलाकुई में कम्पनी की यूनिट संख्या 2 से 10 पीयू रोल/रैगजिन चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी का माल सिकन्दर पुत्र शबदर निवासी रामपुरकला सहसपुर देहरादून को बेचा है। पुलिस ने बताई गई जगह पर जाकर चोरी के सभी 10 पीयू रोल बरामद कर लिये हैं। आरोपियों की पहचान बरेली निवासी सलमान अली, शादाब मो।जुनैद और सहसपुर देहरादून निवासी ईश्वर निहाल सिकन्दर के रूप में हुई।
लाखों की ज्वेलरी बरामद
नेहरू कॉलोनी पुलिस ने घर का ताला तोड़कर चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने बरामद किये गये। पुलिस के अनुसार बीते 18 अप्रैल को नेहरू कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र सिंह रावत ने अपने घर से ज्वेलरी और कैश चोरी चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे से दो आरोपियों तैयब निवासी कोटला नवादा और झांई निवासी दीपनगर को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने लाखों रुपये की ज्वेलरी, कैमरा और 65 हजार रुपये कैश बरामद किया है।
फर्नीचर चोरी का खुलासा
थाना नगर कोतवाली पुलिस ने फर्नीचर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चोरी के माल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मोती बाजार निवासी मोहम्मद यासीन ने दुकान का ताला तोड़कर ड्रेसिंग टेबल, स्टूल और कुशन आदि चोरी चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के कुछ ही घंटे में पारस कपूर निवासी चुक्कूवाला को चोरी के माल के साथ चक्कूवाला मोहल्ला से चोरी के फर्नीचर के साथ गिरफ्तार कर लिया।