देहरादून (ब्यूरो)। दो दिन पहले 21 फरवरी को रिटायर्ड पुलिस अधिकारी कविराज नेगी, निवासी रेस कोर्स ने थाना नेहरू कॉलोनी में तहरीर दी थी। उनका कहना था कि 14 फरवरी को वे अपने घर में ताला लगाकर पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने जयपुर गये थे। 20 फरवरी को को उन्हें उनके सफाई कर्मचारी रवि ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने वापस आकर पुलिस में तहरीर दी।
सीसीटीवी फुटेज में मिला सुराग
पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो घटना की रात घटनास्थल के आस-पास एक संदिग्ध ऑल्टो कार आती-जाती दिखायी दी। टोल बैरियर्स में लगे कैमरे खंगालने में पता चला कि घटना में ऑल्टो कार डीएम 3 सी बीएस 0571 का प्रयोग किया था। कार की डिटेल निकालकर पुलिस ने बादलपुर जिला गौतमबुद्ध नगर (नोएडा)से तीन आरोपियों को चोरी गये लाखों रुपये के सोने के आभूषण, सोने के बिस्कुट, सिक्के, चांदी के सिक्के, चांदी व सोने की मूर्तियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
- रामशंकर कुशवाहा उर्फ पप्पू पुत्र सुकई, भगत निवासी गरिमा गार्डन, थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद, उम्र 28 वर्ष।
- राजकुमार उर्फ राजू नागर पुत्र मामचंद, निवासी ग्राम डेरी मच्छा दादरी थाना बादलपुर, जिला गौतमबुध नगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 45 वर्ष।
- कुसुमहर उर्फ अरुण पुत्र सुदेश कुमार, निवासी ग्राम व पोस्ट कुचावली, थाना छजलेट मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, उम्र 42 वर्ष।