- एक साल से चल रहा था फरार, किसान से की थी 22 लाख की ठगी
देहरादून, 21 जुलाई (ब्यूरो):
बाजपुर में किसानों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक शातिर को एसटीएफ ने दिल्ली से दबोचा है। फर्जी कंपनी बनाकर किसानों को ठगने वाले आरोपी राजीव पुत्र मानसिंह पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। हरियाणा के यमुनानगर कस्बा जगाधरी निवासी अभियुक्त पिछले एक साल से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देकर फरार चल रहा था।
खोली थी कंपनी
एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ टीम को टेक्निकल सर्विलांस व गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई। पता चला कि थाना बाजपुर से 25 हजार के इनामी वांटेड राजीव निवासी जगादरी जिला यमुनानगर ने आरके कंस्ट्रेक्शन नाम की कम्पनी खोली थी। उसने अपने साथी अनिल कुमार के साथ मिलकर ग्राम खमरिया में एक किसान से पेड़ों के कटान करने के नाम पर लाखों रूपयो की ठगी की थी और एक साल से फरार चल रहा था। जिसकी एसटीएफ को लंबे समय से तलाश थी। इसी बीच आरोपी को सूचना मिली कि वह दिल्ली में छुपा
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट