देहरादून (ब्यूरो) मार्च तक जिन 73 पंपिंग स्कीम को पूरा किया जाना है कि उनका कार्य 60 परसेंट पूरा हो गया है। ये सभी योजनाएं करीब 400 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। एक पंपिंग योजना से 20 से लेकर 30 हजार आबादी जुड़ी है। ऐसे में इन योजनाओं से 20 से लेकर 25 लाख तक की आबादी की प्यास मार्च तक बुझने की उम्मीद है। निगम प्रबंधन ने इन परियोजनाओं पर फोकस करते हुए अगले मार्च तक योजनाओं को पूरा करने लक्ष्य निर्धारित किया है। साथ ही फील्ड अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति हर माह भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं।

जेजेएम का 85 परसेंट काम पूरा
प्रदेश में 14961 गांवों में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। योजना के तहत 1453878 परिवारों को चिन्हित किया गया है, जहां पानी की आपूर्ति होनी है। इसके लिए गांव-गांव में पहले फेज में पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इसके बाद स्रोत संवद्र्धन का काम होगा। अब तक 1252786 परिवारों को मिशन के तहत पेयजल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसमें से 8839 घरों को स्रोत से टैप कर पेयजल आपूर्ति शुरू की गई है। 2024 तक सभी परिवारों को पेयजल मुहैया किया जाना है। योजना का काम आखिरी चरण में है।

जेजेएम योजना पर एक नजर
- 14961
गांव होंगे जेजेएम योजाना से लाभान्वित
- 1453878
परिवारों के पास नहीं है पेयजल कनेक्शन
-1252786
परिवारों तक पहुंचाई गई है अब तक पानी की लाइन
6116
गांवों में है पेयजल योजनाओं का कार्य प्रगति पर
8839 घरों में कनेक्शन टेप किए गए हैं
2024
मार्च तक पूरा किया जाना है जेजेएम योजना का काम
85
परसेंट हो चुका है योजना का कार्य पूरा

पेयजल निगम में चल रहे 4800 करोड़ के काम
निगम में वर्तमान में 4800 करोड़ की पेयजल योजनाओं का काम चल रहा है। पेयजल के 3900 कार्य प्रगति पर है। अभी तक सभी योजनाओं पर 1900 करोड़ खर्च हो चुके हैं। 2900 करोड़ के कार्य होने बाकी हैं। इससे निगम को 500 करोड़ का सैंटेज मिलेगा। बताया जा रहा है इस सेंटेज से अगले कई माह तक कार्मिकों के वेतन-पेंशन की कमी पूरी हो जाएगी।

वेतन, पेंशन को 44 करोड़ का इंतजाम
उत्तराखंड पेयजल निगम के एमडी सुरेश चंद्र पंत ने बताया कि करीब 3000 कार्मिकों को दिवाली का तोहफा मिल गया है। पिछले 5 माह में 129 करोड़ का सैंटेज जुटाया गया है। इससे अगले कई माह तक वेतन-पेंशन का संकट दूर हो गया है। निगम स्थापना के 21 साल में यह पहली बार है जब वेतन-पेंशन हर माह पहली तारीख को जारी हो रही है। मार्च 2023 तक के ग्रेच्युटी आदि का भी भुगतान लगातार हो रहा है। बोनस और डीए का एरियर समेत पूर्व के अन्य देयकों का बकाया भुगतान भी लगभग पूरा किया जा रहा है। मेडिकल बिल भी कोई पेंडिंग नहीं है।