देहरादून (ब्यूरो) ट्रैफिक पुलिस ने 11 से 17 अक्टूबर तक सिटी में रैश ड्राइविंग, स्टंटबाजी व मॉडिफाइड वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। जिसमें यातायात पुलिस ने स्टंट ड्राइविंग करने वाले 55 वाहन चालकों व वाहन में अलग-अलग मॉडिफिकेशन कर वाहन संचालित करने वाले 139 वाहनों के चालान किये। 24 वाहन सीज भी किये गये। टै्रफिक पुलिस ने दून हॉस्पिटल से अपील की है कि वह सभी यातायात नियमों का अनुपालन करें, सिटी की सुंदरता तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।
एक नजर
कुल चालान - 194
स्टंट ड्राइविंग - 55
मॉडिफिकेशन - 139
सीज वाहन - 24
लगातार जारी रहेगा अभियान
एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार करते हुए कहा है कि यातायात पुलिस के इस प्रकार के अभियान लगातार जारी है साथ ही आमजन तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किए जाने में भी प्रयास किये जा रहे हैं। नियम तोडऩे वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्यवाही की जाएगी।
dehradun@inext.co.in