देहरादून, (ब्यूरो): पिछले कई दिनों से बेरोजगार युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार मेले से इंप्लॉयमेंट दिए जाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे। लेकिन, जब फ्राइडे को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में जॉब फेयर का आयोजन हुआ। इस दौरान न तय कंपनियां जॉब फेयर में पहुंच पाई और न युवा। फाइनल केवल 24 युवा ही मौजूद कंपनियां युवाओं को सिलेक्ट कर ले गई और 450 युवाओं को सेकेंड राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। हालांकि, शॉर्टलिस्ट किए गए युवाओं को इंटरव्यू व अन्य टेस्ट पास करने के लिए सिलेक्शन किए जाने का भरोसा दिया गया है।
युवाओं में मायूसी भी छाई रही
दरअसल, गत वर्षों की तर्ज पर इस बार भी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से नियर सर्वे चौक कार्यालय में फ्राइडे को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। शुरुआत में दावा किया जा रहा था कि 48 कंपनियों के साथ 1300 वैकेंसीज युवा बेरोजगारों के लिए होंगी। लेकिन, जब फ्राइडे को रोजगार मेले की शुरुआत हुई। उसके बाद केवल 32 कंपनियां पहुंची और इन कंपनियों में जॉब भी सिमट कर 850 रह गई। आखिर में बार युवाओं के चयन की आई तो केवल 24 युवाओं का ही कंपनियों में नौकरी के लिए चयन हो पाया। हालांकि, बताया गया कि 450 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया। लेकिन, ये भी बताया गया है किन 450 युवाओं का चयन होने से पहले उन्हें इंटरव्यू के साथ टेस्ट भी पास करने होंगे। उसके बाद ही उन्हें जॉब के लिए मौका मिल सकेगा।
इन सेक्टर्स के लिए हुए थे इंटरव्यू
-फार्मास्युटिकल
-बीपीओ
-हॉस्पिटैलिटी
-सर्विस
-सिक्योरिटी
-बैंकिंग
-सेल्स एंड मार्केटिंग
रोजगार मेले पर एक नजर
-कुल शामिल होने वाली कंपनियां की संख्या- 32
-रोजगार मेले में शामिल हुए युवाओं की संख्या- 1094
-चयन हुए युवाओं की संख्या- 24
-शॉर्टलिस्ट युवाओं की संख्या रही- 450
शॉर्टलिस्ट को हफ्तेभर में बुलाया जाएगा
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारियों व रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवाओं का कहना है कि जिन युवाओं को रोजगार मेले में शॉर्टलिस्ट किया गया है। उन्हें एक हफ्ते के भीतर इंटरव्यू और टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इधर, रोजगार मेले में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
कॉल सेंटर भी होगा शुरू
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने कहा कि रोजगार के अवसर युवाओं तक पहुंचाने के लिए विदेश रोजगार प्रकोष्ठ, स्किल हब और रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से काम किया जा रहा है। इसके अलावा महीने के अंत तक एक कॉल सेंटर शुरू किया जाएगा। जहां युवाओं को रोजगार से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी। एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में जाकर करियर काउंसलिंग के जरिए युवाओं को गाइड किया जाएगा।
dehradun@inext.co.in