देहरादून (ब्यूरो) डीजीपी ने कहा कि मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) का 9 महीने की ट्रेनिंग 21 अगस्त 2023 से पुलिस लाइन दून में शुरू होकर 27 मई 2024 को संपन्न हुई। ट्रेनिंग में मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार को रेडियो परिचालन से संबंधित तमाम आंतरिक विषयों का गहन अध्ययन कराया गया। वहीं, इस युग में पुलिस को मॉडर्न व टेक्नीकल रूप से दक्ष बनाने के लिए नई टेक्नोलॉजी, ड्रोन, सर्विलांस, साइबर क्राइम, डिजीटल फारेंसिक के साथ ही एसडीआरएफ की ओर से बेसिक डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स, फायर सेफ्टी व दंगा प्रबंधन से संबंधित ट्रेनिंग दी गई।
50 इंटरमीडिएट, 133 ग्रेजुएट व 48 पीजी के जवान
बताया, पासआउट होने वालों में 50 जवान 12वीं पास, 133 ग्रेजुएट व 48 पीजी के शामिल रहे। डीजीपी ने कहा कि ये जवान ऐसे समय में पुलिस डिपार्टमेंट में शामिल हो रहे हैं, जब एक जुलाई से हमें तीन नए क्राइम कानून कानून लागू होने हैं।
dehradun@inext.co.in