देहरादून (ब्यूरो)। एसटीएफ कुछ एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार गिरफ्तार इनामी अपराधी जसविंदर सिंह उर्फ बिंदु पुत्र जागीर सिंह ग्राम कॉमरेड का डेरा थाना केलाखेड़ा, ऊधमसिंह नगर का रहने वाला है और थाना गदरपुर से वाँछित रहा था। उसके खिलाफ थाना गदरपुर में वर्ष 2021 में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ऊधमसिंह नगर ने 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की टीम लगातार काम कर रही थी।
रुद्रपुर में छिपा था
एसएसपी के अनुसार रविवार देर रात को जसविंदर सिंह के थाना रुद्रपुर क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिली। एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इनामी को दिनेशपुर मोड़ से धर दबोचा गया। एसटीएफ की इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह और कांस्टेबल गुरवंत सिंह की विशेष भूमिका रही।
जसविंदर पर 9 केस
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस इनामी अपराधी के खिलाफ ऊधमसिंह नगर जिले के अलग-अलग थानों में चोरी और गैंगस्टर एक्ट के करीब 9 मुकदमे दर्ज होने की अभी तक जानकारी हो मिली है। अन्य जिलों और राज्यों से भी उसका क्रिमिनल बैकग्राउंड का पता लगाया जा रहा है। इस अंतर्राज्यीय चोर की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट पिछले 3 दिनों से कुमाऊं और यूपी के बॉर्डर क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही थी।
लगातार छापेमारी
एसएसपी के अनुसार उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में एक साथ इनामी अपराधियों की धरपकड़ और गिरफ्तारियां की जा रही हैं। उत्तराखंड एसटीएफ अब तक 21 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी कर चुकी है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
जसविंदर सिंह उर्फ बिंदु पुत्र जागीर सिंह, निवासी ग्राम कामरेड का डेरा, थाना केला खेड़ा, जिला ऊधमसिंह नगर।
अब तक ये गिरफ्तार
आरोपी निवासी इनाम
तसलीम सहारनपुर 10,000
गुरमीत सहारनपुर 10000
कर्मवीर लखीमपुर 25000
शुभम कुमार सहारनपुर 10000
वसीम रजा यूएस नगर 25000
इकराम सहारनपुर 10000
अमर सिंह हरिद्वार 25000
दीपक गुप्ता यूएस नगर 25000
अंशुल कुमार हरिद्वार 5000
तलीब हरिद्वार 10000
परवेज हरिद्वार 10000
कुलदीप सिंह यूएसनगर 15000
सुमित हरियाणा 10000
हरप्रीत यूएसनगर 15000
इरशाद यूएसनगर 25000
सुधीर कुमार यूएसनगर 15000
राजूदास बिहार 100000
शिवम त्यागी मुजफ्फरनगर 5000
राजपाल सिंह हरिद्वार 10000
गौरव हरियाणा 10000
पुलिस ने 15 हजार का इनामी दबोचा
देहरादून
थाना रानीपोखरी पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने के 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कमल स्वरूप पुत्र गंगाराम निवासी रानीपोखरी ग्रांट थाना रानीपोखरी के खिलाफ जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन, वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये इनाम रखा था। मंडे को पुलिस ने आखिरकार उसे दबोच लिया।