देहरादून, (ब्यूरो): शराब में ओवर रेटिंग का सच जानने के लिए जब डीएम खुद कस्टमर बनकर ठेके पर पहुंचे, तो ओवर रेटिंग का खुलासा हो गया। सेल्समैन ने डीएम से 660 रुपये की बोतल के 680 रुपये मांगे, जब उन्होंने 20 रुपये ज्यादा लेने को गलत बताया तो सेल्समैन डीएम से ही उलझने लगा। जब पता चला कि सामने डीएम हैं, तो उसके होश उड़ गए। यह मामला ओल्ड राजपुर रोड स्थित शराब ठेके का है, जहां डीएम ने खुद ओवर रेटिंग पकड़ी। इसके अलावा दूसरे शराब ठेकों पर प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम की ओर से की गई छापेमारी में भी ओवर रेटिंग पाई गई है। जिस पर शराब ठेकों पर चेतावनी के साथ जुर्माना लगाया गया है। हालात यह है कि ओवर रेटिंग 10-20 रुपये से लेकर 60 रुपये प्रति बोतल तक वसूले जा रहे हैैं।

सेल्समैन डीएम से झगड़ पड़ा

वेडनसडे देर शाम को डीएम सविन बंसल अपनी कार लेकर अचानक ओल्ड राजपुर रोड स्थित शराब के ठेके पर जा पहुंचे। आम ग्राहक की तरह वह भी शराब खरीदने के लिए खड़े हुए और सेल्समैन से व्हिस्की की एक बोतल मांग ली। जिस बोतल की उन्होंने मांग की, उस पर एमआरपी 660 प्रिंटेड था। जबकि सेल्समैन ने उनसे 680 रुपये चुकाने को कहा। डीएम ने एमआरपी बताई तो वह उल्टे उनसे ही झगड़ पड़ा। हालांकि, जब उसे पता चला कि शराब खरीदने वाला आम ग्राहक नहीं, बल्कि देहरादून के डीएम हैं, तो उसके होश उड़ गए।

ठेके पर 50 हजार का जुर्माना

ओवर रेटिंग की जिन शिकायतों की पड़ताल करने डीएम स्वयं शराब ठेके पर पहुंचे थे, वह सही पाई गई। इसके बाद डीएम न सिर्फ शराब ठेके के भीतर पहुंचे और स्टॉक रजिस्टर की पड़ताल भी की। डीएम ने ओवर रेङ्क्षटग पर कड़ी नाराजगी जताई और शराब ठेके पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इस दौरान ओवर रेङ्क्षटग की प्रशासन ने वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई।

लगातार मिल रही थी कंप्लेन

डीएम सविन बंसल ने बताया शराब के ठेकों पर ओवर रेङ्क्षटग की शिकायत निरंतर मिल रही थी। साथ ही यह भी बताया जा रहा था कि एमआरपी के हिसाब से शराब बेचने पर सेल्समैन मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं। इसी बात की तस्दीक के लिए डीएम बंसल ने स्वयं शराब ठेके पर ग्राहक की भांति जाकर पड़ताल करने का निर्णय लिया।

एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम ने भी की रेड

एक जगह ओवरेटिंग मिलने पर डीएम ने दूसरे ठेकों पर एडीएम जय भारत ङ्क्षसह, एसडीएम हर गिरी व शालिनी नेगी को भी जांच करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी जगह शराब ठेकों में ओवर रेङ्क्षटग पाई गई है। उधर, देर रात तक जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय की टीम भी ठेकों की जांच में जुटी थी। आबकारी विभाग की जांच में भी शराब में एमआरपी से अधिक की वसूली की बात सामने आई।

दो ठेकों के साथ माडल शॉप सील

ओवरेटिंग पर ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद आबकारी महकमा भी एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है। डीएम की कार्रवाई के दौरान ही आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल भी स्वयं शराब ठेकों की जांच को उतर पड़े। इस दौरान उन्होंने अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन दो ठेके और एक मॉडल शॉप को सील कर दिया। इसमें आरटीओ कार्यालय व सचिवालय के पास अंग्रेजी शराब की शॉप और ओल्ड राजपुर रोड स्थित शराब की मॉडल शॉप शामिल है। जांच में आयुक्त ने पाया कि संबंधित प्रतिष्ठानों में लाइसेंस शर्तों का भारी उल्लंघन किया गया है। आबकारी आयुक्त ने कहा कि शराब कारोबार में मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

60 रुपये तक अधिक वसूली

डीएम सविन बंसल ने बताया कि शराब ठेकों की जांच में पाया गया कि प्रति बोतल 10 से लेकर 60 रुपये तक अधिक वसूल किए जा रहे हैं। यह बात भी सामने आई है कि ठेकों के सेल्समैन का व्यवहार ग्राहकों के प्रति सही नहीं रहता है।

डीएम ने देखा अपमानजनक व्यवहार

शराब ठेके पर छापेमारी के दौरान जैसा बर्ताव डीएम ने स्वयं के प्रति पाया, उसी तरह का व्यवहार सेल्समैन अन्य कस्टमर्स के साथ भी कर रहे थे। शराब खरीदने पहुंचे ग्राहकों से भी जिला प्रशासन ने बात की और उनके बात भी सुनी। ग्राहकों ने बताया कि ओवर रेङ्क्षटग आम है और एमआरपी का जिक्र करने पर सेल्समैन मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

ये मिली खामियां

- शराब का स्टॉक रजिस्टर अपडेट नहीं थे।

- रेट लिस्ट स्पष्ट नहीं थी।

- निर्धारित जगह पर रेट लिस्ट नहीं मिली।

- कर्मचारियों के पास आईडी कार्ड नहीं मिले।

- बिलिंग मशीन भी कई जगह नहीं मिली।

- रजिस्टर में कटिंग व फ्ल्यूड का यूज मिला।

ओवरेटिंग पर जुर्माना

- 50

हजार रुपये का चालान पहली बार

75

हजार रुपये का चालान दूसरे बार

- 1

लाख रुपये का चालान तीसरी और इससे अधिक बार

शराब पर लगातार ओवर रेटिंग की कंप्लेन मिल रही थीं, हमने खुद ठेके पर जाकर इसकी सच्चाई जानी। कंप्लेन सही पाई गई, ओवर रेटिंग पर जुर्माना लगाया गया है, आगे भी पड़ताल जारी रहेगी और सख्त एक्शन लिया जाएगा।

- सविन बंसल, डीएम

dehradun@inext.co.in