देहरादून ब्यूरो। जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार 14 जुलाई शाम 4 बजे तक दून जिले में 4 रोड बंद थी। इनमें एक स्टेट हाईवे और 3 रूरल हाईवे शामिल था। थर्सडे शाम 4 बजे तक 24 घंटे के दौरान जिले में सिर्फ कोटी में सिर्फ 0.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। इसके अलावा कहीं भी कोई बारिश नहीं हुई थी। फ्राइडे को सुबह 9:15 बजे जारी की गई सूचना के अनुसार जिले में बंद हुई सड़कों की संख्या 23 हो गई। हालांकि बारिश कुछ जगहों पर ही हुई। फ्राइडे सुबह तक बंद रोड में एक स्टेट हाईवे और 22 रूरल रोड शामिल थे। इस दौरान चकराता में 3 मिमी, लाखामंडल में 23 मिमी, रायवाला में 10 मिमी, मोहकमपुर में 0.6 मिमी और जौलीग्रांट में 1.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। इस दौरान सबसे ज्यादा 10 रोड कालसी क्षेत्र में बंद हुई। जबकि कालसी क्षेत्र में बारिश का आंकड़ा जीरो दर्ज है।
अब 12 रोड बंद
फ्राइडे शाम 4 बजे जारी सूचना के अनुसार देहरादून जिले में फिलहाल 12 रोड बंद हैं। ये सभी रूरल रोड हैं। चकराता क्षेत्र में 5 और कालसी क्षेत्र में 7 रोड बंद हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ जगहों पर मामूली बारिश दर्ज की गई है। बाकी जगहों पर बारिश नहीं हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा 12.5 मिमी बारिश रायवाला में दर्ज की गई। कोटी में 10.5, जौलीग्रांट में 1.8, नागथात में 1.5 और मोहकमपुर में 0.6 मिमी बारिश हुई।
नदियों का वाटर लेवल
देहरादून में फिलहाल सभी नदियों का वाटर लेवल खतरे के निशान से नीचे है। ऋषिकेश त्रिवेणीघाट पर गंगा नदी 338.59 मीटर पर बह रही है, जबकि यहां खतरे का स्तर 340.50 मीटर है। टौंस नदी इच्छाड़ी बांध पर 643.70 मीटर पर बह रही है। यहां खतरे का स्तर 644.75 मीटर है। डाकपत्थर में यमुना नदी का वाटर लेवल 454.27 मीटर है। यहां खतरे का स्तर 455.37 मीटर है।
18 से बारिश बढ़ेगी
दून में पिछले दो दिन से मामूली बारिश के बाद फ्राइडे को सिटी का मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 5 डिग्री ज्यादा 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मिनिमम टेंपरेचर 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिन मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई है। 18 जुलाई से एक बार फिर बारिश बढऩे की आशंका है। 19 जुलाई को कुमाऊं मंडल सभी जिलों के साथ ही गढ़वाल मंडल के चमोली और पौड़ी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।