देहरादून, 21 जून (ब्यूरो)। Dehradun News: लाख कोशिशों के बावजूद राजधानी दून ट्रैफिक की समस्या से नहीं उभर पा रहा है। जिम्मेदार विभागों की ओर से कई एक्सपेरिमेंट्स किए गए। लेकिन, उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट नहीं मिला। अब एक बार फिर से आरटीओ, स्मार्ट सिटी, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम व पीडब्ल्यूडी ने एक और नया एक्सपेरिमेंट्स शुरू किया है। तय हुआ है कि सिटी के तमाम जंक्शन पर जो भी बस स्टॉपेज हैं, उन्हें चौक-चौराहों के करीब 50 मीटर दायरे से बाहर शिफ्ट किया जाए। जिससे लोगों को चौराहों पर ट्रैफिक की समस्या से जूझना न पड़े। बाकायदा, इसकी शुरुआत भी हो चुकी है।

-दून में एक दर्जन से ज्यादा जंक्शन पर इन स्टॉपेज के शिफ्टिंग का काम हुआ शुरू
-चौक-चौराहों पर मौजूद स्टॉपेज बेहतर ट्रैफिक संचालन में कर रहे थे दिक्कत पैदा

::स्टॉपेज शिफ्टिंग पर एक नजर:::
-राजधानी के चिन्हित किए 3 मेन रोड
-पहली रोड आशारोड़ी से कुठाल गेट तक
-इस रोड पर बस स्टॉपेज थे 89
-दूसरी रोड झाझरा से कुठाल गेट तक
-इस रोड पर मौजूद बस स्टॉपेज की संख्या 73
-तीसरी रोड गढ़ीकैंट से आईएसबीटी-रिस्पना पुल तक
-इस रोड पर 72 बस स्टॉपेज की है संख्या
-दून में कुल 234 बस स्टॉपेज की संख्या मौजूद

विभाग बोले-हम साथ-साथ
ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए हाल में आरटीओ, पीडब्ल्यूडी, ट्रैफिक पुलिस व स्मार्ट सिटी की मौजूदगी में एक ज्वॉइंट सर्वे हुआ। हालांकि, इससे पहले डीएम दून की अध्यक्षता में इस प्रोजेक्ट पर मंथन हुआ। जिसके बाद इसे इंप्लीमेंट किया गया। बैठक के बाद तय हुआ कि राजधानी दून में बस, विक्रम और ऑटो के लिए करीब 234 स्टॉपेज बनाए गए थे। लेकिन, कई ऐसे छोटे-बड़े जंक्शन मौजूद हैं, जहां पर सवारियों के उतारने व बिठाने के दौरान ट्रैफिक में व्यवधान हो रहा है। ऐसे में इन प्रमुख चौक-चौराहों से इनको शिफ्ट किए जाने पर सहमति बनी। आरटीओ सुनील शर्मा के मुताबिक अधिकतर कुछ बस स्टॉपेज को शिफ्ट कर दिया गया है, कुछ की शिफ्टिंग जारी है।

प्रशासन की मौजूदगी में हुआ मंथन
एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे के अनुसार इन स्टॉपेज को शिफ्ट करने में ट्रैफिक पुलिस ने बतौर एक्सपट्र्स डिपार्टमेंट जिला प्रशासन व डिपार्टमेंट्स के सामने अपनी राय रखी। स्मार्ट सिटी के एजीएम प्रोक्योरमेंट गिरीश पुंडीर के अनुसार शिफ्ट किए गए स्टॉपेज के बाद नए के निर्माण के लिए नगर निगम को जिम्मेदारी दिए जाने पर प्रशासन की मौजूदगी में सहमति बनी है। आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने बताया कि स्टॉपेज पर तैयार होने वाले बोर्डों का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाना तय हुआ। बाकी नए स्टॉपेज का निर्माण नगर निगम द्वारा किया जा रहा है और आरटीओ की ओर से लोकेशन चिन्हित किए गए हैं।

शिफ्टिंग को चिन्हित बस स्टॉपेज
-कुल 18 स्टॉपेज
-भूसा स्टोर के सामने सहारनपुर रोड
-आराघर चौक
-धर्मपुर चौक
-लाल पुल
-दिलाराम चौक
-सर्वे चौक

जंक्शन पर मौजूद बस स्टॉपेज को शिफ्ट करने के लिए आरटीओ की ओर से नए लोकेशंस चिन्हित कर दिए गए हैं। जिन पर काम भी शुरू हो गया है। उम्मीद है कि इन जंक्शन पर अब ट्रैफिक में काफी हद तक सहूलियत देखने को मिलेगी।
-सुनील शर्मा, आरटीओ प्रशासन।

कुछ जंक्शन पर बेहतर ट्रैफिक संचालन में दिक्कतें आ रही थीं। इसके बाद विभागों की मौजूदगी में इनको शिफ्ट करने का काम शुरू हुआ है। जहां हटाए जा रहे हैं, वहां ट्रैफिक में राहत महसूस की जा रही है।
-अक्षय कोंडे, एसपी ट्रैफिक।