देहरादून, (ब्यूरो): नौकरी की तलाश में जुटे बेरोजगार युवाओं के लिए दून क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कई कंपनियों ने हिस्सा लिया। इनमें फार्मास्युटिकल, जीवन बीमा, होटल मैनेजमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, बैंकिंग और ट्रांसपोर्टेशन जैसे फील्ड की 37 कंपनियों ने 650 से ज्यादा नौकरियों के लिए रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के जरिए 1025 युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया। मेले में 168 कैंडिडेट्स को अलग-अलग कंपनियों में नौकरी मिली, जबकि 340 युवाओं को शॉर्टलिस्ट भी किया गया है। इनका फाइनल सिलेक्शन एक हफ्ते में कंपनियां करेंगी।

रोजगार सरकार की प्राथमिकता

रोजगार मेले के चीफ गेस्ट विधायक खजान दास ने नियोजकों से अपील की कि वे उत्तराखंड के मेहनती और ईमानदार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी के अवसर दें। उन्होंने कहा कि राज्य के युवा अपनी मेहनत और काबिलियत से राज्य के विकास में योगदान देने को हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने खासतौर पर इस बात पर जोर दिया कि सरकार का उद्देश्य युवाओं को सही और उचित नौकरी दिलाना है और इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

नौकरी पक्की हो फॉर्मेलिटी नहीं

सेवायोजन विभाग के अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि रोजगार के अवसर न केवल मेलों के जरिए, बल्कि विदेश रोजगार प्रकोष्ठ, स्किल हब और रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी नियोजकों से अनुरोध किया कि इंटरव्यू के दौरान सही उम्मीदवार का चयन केवल फॉर्मेलिटी न हो, बल्कि युवाओं को यह महसूस हो कि उन्हें रोजगार दिलाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। यूनिसेफ (यूथ हब) के प्रतिनिधियों आयुष गिल और गौरी देवली ने रिक्ल प्रोग्राम की जानकारी दी। कार्यक्रम में विभाग की ओर से सहायक निदेशक ममता नेगी और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया। मेले में शामिल हुए रोहन मोटर्स के एचआर हेड पवन कुमार और असिस्टेंट मैनेजर दीपक सेमवाल ने बताया की इस तरह के प्रोग्राम से कंपनी को भी सही कैंडिडेट्स को सेलेक्ट करने में हेल्प मिलती है साथ ही बेरोजगार युवाओं को भी अपॉर्चुनिटी मिलती है।

इन कम्पनियों की रही भागीदारी

सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस

एंबर एंटरप्राइजेज

शारोन बायो मेडिसिन

कैंप 108

काइरोस हेल्थकेयर (1962)

रोहन मोटर्स

डीडी मोटर्स

डिलोनिक्स ट्रैवल

पेटीएम

हाफलोंग

स्पेस इंटरनेशनल

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस

सिपेट

एलआईसी

सीजफायर

ईस्ट अफ्रीकन ओवर्सीज

स्काई विंग्स प्राइवेट लिमिटेड

dehradun@inext.co.in