देहरादून (ब्यूरो) डेडलाइन को अब मात्र डेढ़ माह शेष रह गया है। 30 जून तक स्मार्ट सिटी के कार्यों को बाइंडअप किया जाना है। ऐसे में रनिंग में चल रहे कार्यों की गति तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है रनिंग कार्य भी कुछ 95 परसेंट तक पूरे हो गए हैं। इससे पूर्व चार बार डेडलाइन बढ़ाई जा चुकी है। स्मार्ट सिटी के अफसरों का कहना है कि सभी कार्यों को डेडलाइन से पहले पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद केवल ग्रीन बिल्डिंग का काम बचेगा। इसे भी तय समय से पहले पूरा किया जाएगा।

स्मार्ट रोड को फाइनल टच
पीआईयू के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुश ने बताया कि चकराता रोड, राजपुर रोड, हरिद्वार रोड और ईसी रोड को स्र्माट रोड के रूप में डेवलप किया जा रहा है। स्मार्ट रोड 7 मीटर चौड़ी कर दी गई है। सड़क के दोनों ओर 1.8 मीटर के फुटपाथ बनाए जा रहे हैं। स्मार्ट रोड पर फुलवारी व प्लांटेशन से सजाया जा रहा है। बिजली पोल अंडर ग्राउंड हो गए हैं। अब तक स्मार्ट रोड का काम 98 परसेंट हो गया है। बाकी बचे कार्य को भी जल्द पूरा किया जाएगा।

परेड ग्राउंड में ये सभी काम पूरे
- 2200 केएल का रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक
- 545 मीटर साइकिल ट्रैक
- 80 प्लस कैपेसिटी की वीआईपीसी कार पार्किंग
- 40 प्लस सिटिंग कैपेसिटी का वीआईपी स्टेज

ये रोड बन गई स्मार्ट
- राजपुर रोड
- चकराता रोड
- हरिद्वार रोड
- ईसी रोड

स्मार्ट रोड को दे रहे फाइनल टच
- सड़कों का चौड़ीकरण
- सड़कों का सौंदर्यीकरण
- चाइल्ड फ्रेंडली सिटी
- मल्टी यूटिलिटी डक्ट
- फुटपाथ
- टेबिल टॉप
- चिल्ड्रन पार्क
- स्मार्ट पार्किंग
- अंडरग्राउंड केबलिंग
- ड्रेनेज पानी अंडरग्राउंड
- रोड सेफ्टी और पार्किंग

स्मार्ट सिटी के सभी कार्यों को जल्द से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। 16 कार्य अभी तक पूरे हो चुके हैं। शेष 5 कार्यों पर काम तेजी से चल रहा है। सभी कार्यों को बरसात से पहले पूरा किया जाएगा। केवल ग्रीन बिल्डिंग का काम शेष रहेगा। इसे भी तय समय से पहले पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
-सोनिका, डीएम एवं सीईओ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट